Monday, December 23, 2024

मदर डेयरी ने घटाए खाद्य तेल के दाम धारा ब्रांड में 10 रुपय की कटौती, आइए जानते है नई कीमत

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads
प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता कंपनी में से एक मदर डेयरी ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए अपने खाद्य तेल ब्रांड ‘धारा’ के दामों में कटौती करने का फैसला लिया है।

मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता है। कंपनी ने धारा खाद्य तेलों के मैक्सिमम रिटेल प्राइस (एमआरपी) में 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। कंपनी ने कहा कि ये नई दर बाजार में अगले हफ्ते से उपलब्ध हो जाएगी।

आइए जानते है किस वजह से कम हुए दाम

कंपनी ने कहा कि एमआरपी में कमी वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट के अनुरूप की गई है।

धारा कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद्य तेल की कीमतों में लगातार गिरावट और सरसों जैसी घरेलू फसलों की बेहतर उपलब्धता की वजह से धारा खाद्य तेलों के सभी प्रकारों के एमआरपी में 10 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है।

इतने में मिलेगा खाद्य तेल?

कंपनी ने दामों में कटौती के बाद खाद्य तेल के दामों को अपडेट कर दिया है जो अगले हफ्ते से बाजार में आ जाएंगे।

  • धारा रिफाइंड की नई दर 140 रुपये प्रति लीटर होगी।
  • धारा रिफाइंड राइसब्रान ऑयल के एमआरपी को घटाकर 160 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।
  • धारा रिफाइंड वेजिटेबल ऑयल की नई एमआरपी अब 200 रुपये प्रति लीटर होगी।
  • धारा कच्ची घानी सरसों तेल 160 रुपये प्रति लीटर जबकि धारा सरसों तेल 158 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।
  • धारा रिफाइंड सूरजमुखी तेल की एमआरपी अब 150 रुपये प्रति लीटर होगी।
  • धारा मूंगफली का तेल 230 रुपये प्रति लीटर एमआरपी पर बेचा जाएगा।

 आइए जानते है कब शुरू हुआ धारा खाद्य तेल

देश के सबसे पुराने खाद्य तेल ब्रांडों में से एक धारा को 25 साल पहले लॉन्च किया गया था। 2003 तक धारा का वितरण गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) द्वारा किया जा रहा था, जिसके पास देश का सबसे बड़ा डेयरी ब्रांड अमूल है।

2003 में ही मदर डेयरी के मालिकों, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) ने GCMMF के साथ अपने अनुबंध को समाप्त कर दिया और खाद्य तेल ब्रांड धारा को मदर डेयरी में शामिल किया गया।

- Advertisement -
Ads
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads