AIN NEWS 1: फिल्म ‘द केरल स्टोरी‘ को अब पश्चिम बंगाल में पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि हिंसा की किसी भी प्रकार की घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए ही ये फैसला लिया गया है। पं. बंगाल देश का पहला राज्य है, जहां इस फिल्म पर बैन लगाया गया है। वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल शाह ने ममता सरकार के आदेश के खिलाफ अब कोर्ट जाने की बात भी कही है।
इससे पहले भी तमिलनाडु में कुछ थिएटर मालिकों ने फिल्म की स्क्रीनिंग को रोक दिया था। वहीं मध्य प्रदेश में तो दो दिन पहले ही इस फिल्म को पूरी तरह टैक्स फ्री किया जा चुका है। इस दौरान राज्य के CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि फिल्म लव जिहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद के पूरे षड्यंत्र को उजागर करती है। इसे पेरेंट्स, बच्चों, बेटियों, सभी को जाकर देखना चाहिए।उधर, लंदन के ओवल स्टेडियम में 7 से 11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच है। इससे पहले भारतीय टीम में कुछ बदलाव किया गया है। BCCI ने बताया कि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की जगह ईशान किशन को टीम में इस बार जगह दी गई है। राहुल 1 मई को IPL मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। स्टैंड बाय में सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड और मुकेश कुमार को भी इस बार शामिल किया गया है।
ममता बनर्जी ने (द केरल स्टोरी) पर कहा कि अगर फिल्म की स्क्रीनिंग हुई तो राज्य की शांति-व्यवस्था काफ़ी बिगड़ सकती है। उन्होंने कहा, ‘केरल के बाद अब बंगाल को निशाना बनाया जाएगा। मुझे पता चला कि बंगाल की भी फाइलें तैयार की जा रही हैं। मैं केरल के मुख्यमंत्री से बात करूंगी और उन्हें बताऊंगी कि CPM के कुछ लोग भी BJP के साथ मे मिले हुए हैं। इस फिल्म में तथ्यों के साथ काफ़ी छेड़छाड़ की गई है।’
ममता ने आगे कहा, ‘इन लोगों ने पहले तो कश्मीर के लोगों का अपमान किया और अब केरल के लोगों का कर रहे हैं।’ इससे पहले केरल हाईकोर्ट फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से भी इनकार कर चुकी है। फिल्म ने रविवार यानी रिलीज के तीसरे दिन कुल 16 करोड़ रुपए की कमाई की। 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 3 दिन में कुल 35.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। यानी द केरल स्टोरी अभी तक ही अपनी लागत वसूल कर चुकी है।
प्रोड्यूसर बोले- बंगाल सरकार के खिलाफ वो कानूनी कार्रवाई करेंगे
द केरल स्टोरी के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने इस फिल्म को बैन करने पर अपनी काफ़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकारें हमारी बात नहीं मानेंगीं, तो हम उन के खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई करेंगे। विपुल ने तमिलनाडु के उन थिएटर्स मालिकों पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया जिन्होंने फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी है। उन्होंने कहा- तमिलनाडु में एक भी व्यक्ति ने धमकी देकर इस फिल्म को रिलीज होने से रोक दिया। मैं वहां की DMK और कांग्रेस की सरकार से भी निवेदन करूंगा कि वे जल्द से जल्द इस पर कोई कड़ा एक्शन लें और इस फिल्म को वहा भी रिलीज करें।