मरने से पहले युवक ने लगाई सीएम योगी से न्याय की गुहार !

0
264

Table of Contents

मरने से पहले युवक ने लगाई सीएम योगी से न्याय की गुहार !

बलिया में युवक ने किया सुसाइड और आत्महत्या से पहले बनाया वीडिये में लगाई सीएम योगी से न्याय की गुहार  आपको बता दे कि   बलिया में सूदखोरों से परेशान एक युवक ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया है। युवक ने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो जारी करने के साथ सुसाइड नोट भी लिखा है। युवक ने नोट में लिखा कि कुछ लोगों से मैंने पैसे उधार लिए थे, वो लोग लगातार ब्याज की डिमांड कर रहे थे। अब मेरे पास पैसे नहीं बचे हैं। इसलिए मैं सुसाइड करने जा रहा हूं। घटना रविवार की है। बता दें कि इसके पहले फेसबुक पर कर एक गन दुकानदार ने खुद को गोली मारी थी। जिसमें सभी आरोपी जेल में हैं।
बता दे कि विजईपुर निवासी शिवेंद्र कुमार सिंह उर्फ डींकू उसकी उर्म 36 की थी उसने आत्महत्या करने से पूर्व सुसाइड नोट लिखा था जिसमें कहा कि कुछ साल पहले दो लड़कों से मुलाकात हुई थी। जिसमें से एक लड़के का नाम संदीप कुमार निवासी मोरिया मेहनगर तहसील जिला आजमगढ़ तथा दूसरा वरुण चतुर्वेदी निवासी जवही दियर से हुई थी। उन्होंने नौकरी दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपए मांगे थे।
बलिया में सदर कोतवाली के विजईपुर में दोस्त से प्ररेशान होकर रविवार की देर शाम शिवेंद्र आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर  पहुंची पुलिस ने शव को पोस्मार्टम को भेज, मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। युवक के पास मिले सुसाइड नोट में दोस्त सहित तीन लोगों पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। पत्नी व परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। 
आखिर युवक ने सुसाइड क्यों किया ?
 आपको बता दे कि विजईपुर निवासी शिवेंद्र कुमार सिंह उर्फ डींकू जिसकी उर्म  36  साल की थी उसने रविवार की शाम को आत्महत्या करने से पूर्व सुसाइड नोट लिखा था जिसमें कहा कि कुछ साल पहले दो लड़कों से मुलाकात हुई थी। जिसमें से एक लड़के का नाम संदीप कुमार निवासी मोरिया मेहनगर तहसील जिला आजमगढ़ तथा दूसरा वरुण चतुर्वेदी निवासी जवही दियर से हुई थी। उन्होंने नौकरी दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपए मांगे थे। हमने दे दिया था। इसके बाद इन लोगों ने फर्जी लेटर एवं आई कार्ड हमें दे दिया। मैं समझा मेरी नौकरी लग गई है। फिर उन्होंने बताया कि अभी पाँच सीट खाली है। तुम और लड़के बताओ, तुम्हें प्रति लड़का एक लाख रुपए रुपए देंगे। मैंने अपने दोस्तों से नौकरी के बारे में बात कहीं।
जिसमें से एक दोस्त बनकटा निवासी अर्पित सिंह ने मुझे दो लाख रुपए नौकरी के नाम पर दिए। चुकी मैं मध्यस्थ था। मैंने उस पैसे को जवही दीयर निवासी वरुण चतुर्वेदी को दे दिया था, लेकिन कई साल बीत गए नौकरी नहीं मिली। जिसके बाद अर्पित सिंह ब्याज सहित पैसे की मांग करने लगा। इसके बाद मैंने पांच प्रतिशत ब्याज के साथ पैसे लौटा दिया, लेकिन वे 10 प्रतिशत ब्याज के साथ पैसे की मांग कर रहा हैं। उनके द्वारा कहा गया कि अगर 10 प्रतिशत ब्याज के साथ पैसे नहीं दोगे तो तुम्हारे लड़के को जान से मार देंगे। वह आए दिन मेरे परिवार को प्रताड़ित करने लगे। जिससे तंग आकर आत्महत्या करने को मजबूर हूं। इस मामले में आजमगढ़ निवासी संदीप कुमार, जवही दीयर निवासी वरुण कुमार चतुर्वेदी एवं शहर कोतवाली के बनकटा निवासी अर्पित सिंह मुख्य आरोपी है। सुसाइड नोट में शिवेंद्र ने आरोपियों से पैसा वसूल कर पत्नी पूजा सिंह को देने की गुहार लगाई है। क्योंकि मेरी पत्नी के सभी गहने गिरवी रखे गए हैं। घटना की सूचना पर मौके पर सीओ सीटी एसएन वैभव पांडेय, कोतवाल राजीव सिंह ने परिजनों से बातचीत कर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश हो रही है।
क्या लिखा था सुसाइड नोट में युवक !
युवक ने सुसाइड नोट मे लिखा था माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी….मेरा नाम शौविंद्र कुमार उर्फ रिंकू है। हमारे साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है। मेरी एक साल पहले दो लोगों से मुलाकात हुई। जिनमें संदीप कुमार निवासी गांव मौतिया, पोस्ट खजुरा फुलाइन हैं। वहीं दूसरा लड़का वरुण चतुर्वेदी विक्की निवासी बबिया है। ये लोग हमसे नौकरी लगवाने के लिए बोले। मैं बेरोजगार थे, इसलिए मैं तैयार हो गया। इन लोगों ने हमसे 8 लाख रुपये मांगे। मुझे नौकरी की जरुरत थी, इसलिए मैंने रुपया दे दिया।
इसके इन लोगों ने हमको फर्जी आई कार्ड और फर्जी लेटर दे दिया। हमें लगा कि हमारी नौकरी लग गई है। फिर इन लोगों ने कहा कि एक सीट खाली है। तुम्हारा कोई जानने वाला हो तो उसकी नौकरी लगवा देंगे। एक लड़के की नौकरी लगवाने पर एक लाख रुपया देंगे।
इसके बाद हमने अपने एक दोस्त से कहा कि हमारी नौकरी लग गई है। एक सीट खाली है। तुमको करना हो तो बताओ। वो लड़का नौकरी करने के लिए तैयार हो गया। लड़के का नाम अर्पित कुमार है। उसने हमको दो लाख रुपए दिए। इसका पैसा मैंने संदीप और वरुण को दे दिया। कुछ दिन वो लोग बोले अभी इसमें और पैसा लगेगा।
इसके बाद जब अर्पित की नौकरी नहीं लगी तो, वो भी पैसा मांगने लगा। हमने अर्पित को 5 प्रतिशत ब्याज रुपये लेकर वापस किए। फिर अर्पित बोला कि हमे सुत समेत पैसा चाहिए। वो भी 10 प्रतिशत का। वो भी हमने दे दिया। इसके बाद अब वो 15 लाख रुपया मांग रहा है। कह रहा है कि नहीं दिए तो तुमको और तुम्हारे परिवार को सकुशल नहीं रहने देंगे।
युवक ने लगाई सीएम योगी से न्याय की गुहार
इसके बाद इसके घर वाले मेरे घर आकर धमकी देने लगे। अब मेरे पैसा बचा नहीं है। इससे परेशान होकर मैं सुसाइ़ड कर रहा हूं। किसको कितना पैसा दिया है। सबका हिसाब है। मैंने संदीप कुमार को मैंने 15 लाख 30 हजार दिए। वरुण को मैंने 14 लाख 50 हजार दिए। वहीं अर्पित को 5 लाख रुपए दिए हैं। सीएम योगी से निवेदन है कि यह पैसा इन लोगों से वापस कराकर हमारी पत्नी को दे दिया जाए। उसके सारे गहने गिरवी हो गए हैं।
युवक ने यह भी कहा है कि मुझे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भरोसा है कि वे मुझे न्याय दिलाएंगे, मैं भगवान से यह भी दुआ भी करता हूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के प्रधानमंत्री बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here