AIN NEWS 1: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में मस्जिद के बाहर ही सड़क पर बैठकर कई लोगो द्वारा नमाज पढ़ी गई। एक व्यक्ति की शिकायत पर गाजियाबाद पुलिस ने इसकी जांच करने के बाद मस्जिद के इमाम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हिन्दू संगठन से जुड़े विकास तिवारी ने ट्विटर पर शिकायत करते हुए कहा कि खोड़ा के दीपक विहार में मस्जिद के बाहर कुछ लोग दरी बिछाकर नमाज पढ़ते हैं, जबकि मस्जिद पूरी खाली रहती है। विकास का कहना है कि कई बार पहले भी वो इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन स्थानीय स्तर पर सुनवाई नहीं हुई।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्विटर पर ही गाजियाबाद पुलिस को जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है। इस पर गाजियाबाद पुलिस ने ट्वीट करके जवाब दिया है कि खोड़ा थाने की पुलिस के माध्यम से फोटो की तस्दीक कराई जा रही है।
इस मामले में रविवार देर शाम सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह ने मस्जिद के इमाम मोहम्मद नाजिर हुसैन के विरुद्ध धारा-144 का उल्लंघन करने और सार्वजनिक स्थान पर अतिक्रमण करने का मुकदमा खोड़ा थाने में ही दर्ज कराया है। नाजिर हुसैन बिहार में कटिहार जिले के गांव पिंदाल के रहने वाले हैं। पुलिस जांच में ये वीडियो बीते शुक्रवार की पाई गई है।
भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस'
उत्तर प्रदेश सरकार के किसी भी सरकारी कार्यालय में आपके किसी लम्बित कार्य के लिये रिश्वत की मांग किए जाने पर सतर्कता अधिष्ठान की 'रिश्वत विरोधी हेल्पलाइन' 𝟵𝟰𝟱𝟰𝟰𝟬𝟭𝟴𝟲𝟲 पर काल करें।आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी।
#AINNEWS1 pic.twitter.com/bZnNRtso1c
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) November 6, 2022
आपको बता दें कि सड़क पर नमाज को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार सख्त है। प्रदेश सरकार पहले ही कह चुकी है कि सड़कों पर नमाज नहीं होनी चाहिए। इसके लिए कई जिलों में बाकायदा अभियान चलाया गया। जामा मस्जिदों से अपील कराई गई कि लोग अपने-अपने इलाके की मस्जिदों के अंदर ही नमाज पढ़ें। इसका असर ये हुआ कि अब सड़क पर नमाज पढ़ने के मामलों में काफी कमी आई है।