महापौर सुनीता दयाल के घर के बाहर लोगो ने किया हंगामा !
यूपी के गाजियाबाद के गोविंदपुरम के लोगों ने महापौर के घर के बाहर इकट्ठा होकर के हंगामा करना शुरू कर दिया बता दे की गोविंदपुरम ई-ब्लॉक चौराहे से महज 50 मीटर की दूरी पर बन रहे स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन का विरोध तेज हो गया है आसपास के इलाकों में कूड़े के दम किए जाने से काफी ज्यादा गंदगी फैल रही है और इससे लोग काफी ज्यादा परेशान होते हुए नजर आ रहे हैं इसी को लेकर के कॉलोनी में पैदल मार्च निकालकर महापौर सुनीता दयाल के घर के सामने हंगामा किया आपको बता दे की शताब्दीपुरम रे वेलफेयर ऐसोसिएशन के लोगों ने महापौर पर बेज्जती करने का आरोप लगाया है काफी ज्यादा लोगों ने महापौर के घर पर जाकर के हंगामा किया
हंगामा कर रहे कुछ व्यक्ति ने दी जानकारी
बता दे की ऐसोसिएशन की ओर से जारी पत्र में कॉलोनी निवासी श्यामवीर सिंह, तपेश सिंह का कहना है की कूड़ा डंप होने से आसपास की कॉलोनियों मैं लोग गंदगी और बदबू से काफी ज्यादा परेशान है साथ ही उनका कहना है उनके साथ काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी महापौर के पास मिलने गए थे लेकिन महापौर ने विषय को गंभीरता से नहीं लिया वहीं इसके ऊपर कॉलोनी निवासी यश त्यागी का कहना है कि अत्यंत घनी आबादी के बीच रातों-रात कूड़े का डंपिंग ग्राउंड ग्राम सदरपुर के एक किसान के खेत में बना दिया गया है और ठीक उसी के बराबर में ट्रांसफर स्टेशन बना डाला और यह भी बताया की यहां पूरे शहर से बड़े-बड़े ट्रैकों से कूड़ा डलवाया जा रहा है कूड़े और गंदगी से बीमारियां फैलने की आशंका जताई जा रही है साथ ही त्यागी जी का कहना है 200 मीटर की दूरी पर कई स्कूल भी संचालित है और बच्चों को पढ़ाई करने में काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इन सभी समस्या को लेकर के महापौर से मिलने पहुंचे. काफी देर तक हम सभी लोगो ने महापौर की प्रतीक्षा करी. पहले तो महापौर ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए मिलने से मना कर दिया बाद में जब हम लोगों ने हंगामा शुरू किया तो वह बाहर आई
महापौर सुनीता दयाल ने दी जानकारी
हंगामा कर रहे युवकों को समझाते हुए महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि लोगों को समझने का प्रयास किया गया तो लोग अभद्रता पर उतर आए किसी की कोई बेज्जती नहीं की समस्याओं को सुना गया और सुनीता दयाल जी ने कहा कि मैं जल्दी से जल्दी आप सभी की समस्याओं का समाधान करूंगी