Ainnews1: महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद जी ने कहा नूपूर शर्मा ने जो भी बयान दिया वह सब इस्लाम की किताबों में लिखा हुआ है और मैं अगले शुक्रवार 17 जून 2022 को जामा मस्जिद में जाऊंगा वहां इस्लाम को मानने वाले बड़े-बड़े मौलवी और इस्लाम के बड़े जानकार होंगे उनके पास जाकर मैं उन्हें इस्लामिक किताबें दिखाऊंगा और उसमें जो सब लिखा हुआ है वह उनको दिखाऊंगा के वही नूपुर शर्मा ने कहा है और जिसके खिलाफ तनसर से जुदा का फतवा जारी हुआ वह सारी बातें उनकी अपनी किताबों में लिखी हुई है वह सब में जामा मस्जिद में आके अकेला आकर किताबें इस्लाम के सभी जानवरों को दिखाऊंगा मेरा निवेदन है इस्लाम की सभी जानकारी वह दिन जामा मस्जिद में मिले या तो उन किताबों को गलत कहें उनको नूपुर शर्मा को दोषी बताएं या कहे के वो सारी किताबे सही है और नूपुर ने कुछ गलत नहीं कहा
महामंडलेश्वर यती नरसिंहानंद सरस्वती जामा मस्जिद जाने का किया ऐलान कहां नूपुर शर्मा ने जो कहा है यह सब आपकी किताबों में लिखा हुआ
Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news