Sunday, December 22, 2024

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी ,खुफिया विभाग से मिली जानकारी

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी मिली है. खुफिया विभाग को मिली जानकारी के अनुसार, आत्मघाती विस्फोट के जरिए उनकी हत्या करने की साज़िश रची जा रही है. दरअसल, महीने भर पहले भी सीएम एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मंत्रालय के उनके दफ्तर में ही आया था. साथ ही उनके कार्यालय में फोन पर भी इस तरह की धमकी दी गई है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को माओवादियों की तरफ से भी पहले ही जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है.

मुख्यमंत्री शिंदे को किसने धमकाया, इस बारे में अभी तक कोई पुख़्ता जानकारी सामने नहीं आई है. खुफिया विभाग को प्राप्त जानकारी के अनुसार आत्मघाती विस्फोट कर मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश रची गई है. वहीं, पहले की धमकी के बाद खुफिया विभाग ने जांच भी शुरू कर दी थी. उसके बाद यह अहम जानकारी खुफिया विभाग के संज्ञान में अब आई है. खुफिया विभाग को जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री को आत्मघाती विस्फोट कर जान से मारने की अब धमकी दी गई है. इस धमकी के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय वर्षा के आवास और मुख्यमंत्री के परिवार की सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है.

यह की एकनाथ शिंदे को पहले भी मिल चुकी है धमकी

एकनाथ शिंदे को अब तक कुल तीन बार जाने से मारने की धमकी मिल चुकी है. महाविकास अघाड़ी सरकार में गढ़चिरौली के संरक्षक मंत्री रहते हुए भी एकनाथ शिंदे को नक्सलियों ने भी धमकी दी थी. शिंदे को मारने की साजिश तब रची गई थी, जब वह आषाढ़ी एकादशी के वक्त पंढरपुर के दौरे पर गए हुए थे. इस बीच जिस तरह नक्सलियों के खिलाफ एक्शन मुख्यमंत्री ने लिया है. उसकी वजह से एकनाथ शिंदे की जान को खतरा और ज्यादा बताया जा रहा है.

इस मामले में छगन भुजबल के खिलाफ केस दर्ज

दूसरी तरफ शुक्रवार (30 सितंबर को) मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ एनसीपी नेता छगन भुजबल और उनके दो सहयोगियों के खिलाफ एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देने का मामला भी दर्ज किया. शिकायतकर्ता की तरफ से दिए गए फोन कॉल और व्हाट्सएप संदेशों के आधार पर आईपीसी की धारा 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads