महिला कांस्टेबल ने शिकायत लिखने के लिए मांगी रिश्वत ! बच्ची के साथ दुष्कर्म की कीमत पुलिस ने लगाई 200 रुपये।
दिन पर दिन मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म बढ़ते ही जा रहे हैं हैवान दुष्कर्म करते समय बच्ची के मासूमियत के बारे में भी नहीं सोचते हैं एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिससे सुनकर आप सभी चौक जाएंगे बता दे कि पुलिस कांस्टेबल ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की कीमत 200 रूपये लगाई है जी हां ठीक सुन रहे है आप, बता दे की पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की कीमत पुलिस ने 200 रुपये लगा दी। बच्ची को लेकर बिलखते हुए मां पहुंची। हेल्प-डेस्क पर तैनात महिला कांस्टेबल को उन्होंने बेटी के साथ हुए दुष्कर्म की कहानी बताई। आरोप है कि मदद करने के बजाय महिला सिपाही ने बच्ची की मां से तहरीर लिखने के नाम पर दो सौ रुपये रिश्वत मांगी। थाना प्रभारी तक मामला पहुंचा, तब सुनवाई हुई। आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट की धारा में प्राथमिकी लिखी गई।
क्या है पूरा मामला
बता दे की ये मामला बरेली जिले के फरीदपुर का है। पीड़ित की मां ने बताया कि बेटी घर के बाहर खेल रही थी। काफी देर तक जब वह घर लौटकर नहीं आई तो उसकी तलाश शुरू की। पड़ोस के घर पहुंची तब 60 साल का बुजुर्ग शेर मोहम्मद का दुस्साहस देख पैर तले जमीन खिसक गई। आरोपी ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया। जैसे ही बच्ची ने शोर मचाया, आरोपित भाग निकला।
समस्या सुनने की बजाय मांगे 200 रुपये
आपको बता दे की रोते हुए मां बच्ची को लेकर थाने पहुंचीं। गेट से महिला हेल्प-डेस्क पर जाने की बात कही गई। तो वहां पर शिकायत सुनने के बजाय महिला सिपाही ने दो सौ रुपये की मांग कर दी, जिससे उस महिला को दोहरा झटका लगा। पीड़िता मां ने महिला सिपाही की करतूत थाने में अन्य को बताई तो अफरा-तफरी मच गई। बात थाना प्रभारी दयाशंकर तक पहुंची। उन्होंने पीड़ित की मां से घटनाक्रम पूछा। उन्होंने शिकायती पत्र दिया कि आरोपित बेटी को टॉफी दिलाने के बहाने ले गया फिर दुष्कर्म किया। आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी लिखकर पुलिस ने तलाश के लिए दबिश दी तो वह फरार मिला।
पूरी तरह खून से लथपथ थी बच्ची
मासूम बच्ची की मां ने बताया कि बेटी खून से लथपथ थी। घटना के बाद से वह बेसुध है। बच्ची की स्थिति को देखकर पुलिस ने तत्काल ही उसे जिला अस्पताल भेज दिया। इधर, महिला सिपाही पर लगे आरोपों के संबंध में इंस्पेक्टर फरीदपुर दयाशंकर ने बताया कि सिपाही को बुलवाया, तब पता चला कि वह ड्यूटी खत्म कर जा चुकी है। उसके विरुद्ध लगे आरोपों की जांच कराई जा रही है। फिलहाल बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है और उसका इलाज चल रहा है शिकायती पत्र के आधार पर आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट की धारा में प्राथमिकी लिख ली गई है। उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। महिला सिपाही के ऊपर लगे आरोपों के संबंध में जांच कराई जा रही है।