Monday, December 23, 2024

मात्र 2000 रुपए मिल गया 28 करोड़ का घर, 56 दिन बाद ही उसे बेचने को तैयार!

महज 2 हजार रुपए का खर्च कर उत्‍तम परमार ने 28 करोड़ का घर जीता था. अब 8 सप्‍ताह बाद वह इसे बेचने की तैयारी में हैं. उत्‍तम घर के 37 करोड़ रुपए मांग रहे हैं.

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: बता दें एक शख्‍स ने लकी ड्रॉ में 2 हजार रुपए का दाव लगा दिया और 28 करोड़ रुपए का आलीशान महलनुमा घर जीत भी लिया. लेकिन, अब शख्‍स घर को 56 दिनों के बाद ही 37 करोड़ रुपए में बेचने जा रहा है, यानी लगभग 9 करोड़ रुपए महंगा. वैसे शख्‍स के पास लाखों रुपए महीने का किराया लेने का भी विकल्‍प है.

उत्‍तम परमार 58 साल के हैं, वह लीसेस्टरशायर (ब्रिटेन) के ही रहने वाले हैं. परिवार में पत्‍नी राकी और बेटा आरोन है. ‘ओमेज मिलियन पाउंड हाउस ड्रॉ’ (Omaze Million Pound House Draw) के तहत वह 4 बेडरूम वाला घर जुलाई में उन्होने जीता था. बता दें ड्रॉ के तहत उनके सारे नंबर मैच कर गए थे, इसके बाद भी उन्‍हें यह यकीन नहीं हुआ. फिर उत्‍तम ने इस बात की सूचना अपने बेटे आरोन को दी, आरोन ने भी नंबर चेक किए. उत्‍तम कहते हैं कि ओमेज के अधिकारी उनके घर के बाहर जब आ ही गए, तब जाकर उन्‍हें यकीन हुआ कि वह करोड़ों रुपए की कीमत वाला घर अब जीत गए हैं.

उत्‍तम ने जो आलीशान घर जीता, वह ब्रिटेन के कॉर्नवाल (Cornwall) में ही मौजूद है. 4200 स्‍क्‍वॉयर फीट में फैला यह घर कई आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह लैस है, घर में बाथ टब है और बाहर का शानदार नजारा भी देखने को मिलता है. बाहर का नजारा साढ़े पांच एकड़ में फैला है. उत्‍तम के आलीशान घर का नजारा कुछ ऐसा है ।

उत्‍तम ने इस ड्रॉ में पहले भी अपनी किस्‍मत कई बार आजमाई थी, लेकिन भाग्‍य ने तब उनका साथ नहीं दिया.
वैसे तो उत्‍तम पेशे से ऑपरेशंस मैनेजर हैं और वह आल्‍पस एल्‍पाइन में काम करते हैं. उनकी पत्‍नी राकी रीजनल पुलिस अथॉरिटी में काम करती हैं. बेटा आरोन लंदन में ही रहता है और वह इंश्‍योरेंस फर्म में सीनियर मैनेजर के तौर पर कार्यरत है.

इस घर का 14 लाख रुपए महीना मिल सकता है किराया

‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक उत्‍तम परमार अगर अपनी इस प्रॉपर्टी को किराए पर भी दे देते हैं तो इससे उन्‍हें पीक सीजन में में 14 लाख रुपए प्रति महीने तक की कमाई हो सकती है. यह घर जब उत्‍तम को दिया गया तो उन्‍हें 46 लाख रुपए अलग से दिए गए थे, ताकि वह जरूरी चीजें अपने लिऐ खरीद सकें. घर जीतने के बाद उत्‍तम पत्‍नी और बेटे के साथ काफी खुश नजर आए ।

 

परिवार को दिया श्रेय

इससे पहले उत्‍तम ने इस घर को जीतने के बाद परिवार को इसका श्रेय दिया था. उन्‍होंने बताया कि वह इससे पहले केवल टीवी और कॉफी टेबल ही जीत पाए थे. उन्‍होंने कहा कि कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह यह करोड़ों रुपए की कीमत का घर जीत जाएंगे.

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads