माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी को बताया ईमानदार और इंसाफ पसंद।

साल 2005 में राजू पाल इलाहाबाद से सपा के विधायक थे। उनकी कुछ महीने पहले ही शादी हुई थी और उस दौरान प्रदेश में मुलायम सिंह मुख्यमंत्री थे।

0
343

अतीक अहमद की पत्नी ने योगी को बताया ईमानदार

अतीक अहमद भी योगी को बता चुके हैं इंसाफ पसंद

अतीक अहमद की पत्नी ने पुलिस पर लगाए आरोप

AIN NEWS 1: साल 2005 में राजू पाल इलाहाबाद से सपा के विधायक थे। उनकी कुछ महीने पहले ही शादी हुई थी और उस दौरान प्रदेश में मुलायम सिंह मुख्यमंत्री थे। लेकिन इसके बावजूद सत्ताधारी दल के विधायक राजू पाल का मर्डर हो गया था। आरोप लगा था अतीक अहमद पर, लेकिन अपने विधायक के हत्यारोपी को सजा दिलवाने में मुलायम की पुलिस ने खास सख्ती नहीं दिखाई थी। उपचुनाव में राजू की विधवा पूजा पाल को टिकट तो दिया जो एक बार जीत भी गईं लेकिन अतीक को लेकर जैसा रुख सत्ताधारी दल को होना चाहिए वैसा कुछ नहीं हुआ था। अतीक की छवि कुख्यात माफिया की रही है और मर्डर, वसलूी कब्जे जैसे कितने ही आरोप उन पर हैं। इसके बावजूद वो बसपा के टिकट पर चुनाव जीतकर सांसद बने थे। अब इसी अतीक को जब इसके गुनाहों की सजा योगी सरकार दिला रही है तो सच्चाई से ईमानदारी से काम कर रही यूपी पुलिस अब अतीक के परिवार को अत्याचारी नजर आ रही है।

सीएम योगी ईमानदार हैं-अतीक की पत्नी

कितने ही सीधे शरीफ परिवारों और उनके बच्चों को बर्बाद करते वक्त ना तो अतीक को कुछ गलत लगा था और ना ही उनके परिवार को कभी ये यब गलत लगा लेकिन अब जब गुनाहों की सजा सबको मिल रही है तो अतीक का पूरा परिवार बिलबिला उठा है। पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने शुक्रवार को न्यूज रिपोर्टर्स क्लब में प्रेसवार्ता में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ तक की। शाइस्ता परवीन ने कहा कि योगी आदित्यनाथ अच्छे और ईमानदार मुख्यमंत्री हैं। वह पूरी मेहनत के साथ काम कर रहे हैं। पिछले दिनों उनके पति अतीक अहमद ने मुख्यमंत्री को लेकर जो बयान दिया था, वह सही है।

पुलिस अधिकारी पर अपराधियों को काफी पिलाने का आरोप लगाया

प्रेस वार्ता में शाइस्ता ने कहा कि उन्होंने सीएम योगी को खुला पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने यूपी का काफी विकास किया है। उन्होंने सीएम को इंसाफ पसंद बताते हुए अपने बच्चों को बचाने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलने के लिए उन्होंने पत्र भी भेजा है। इस दौरान पुलिस के एक अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि ये पुलिस अधिकारी अपराधियों को बिठाकर कॉफी पिलाते हैं। उनके बेटे अली को जबरन फंसाया गया है। अब उस पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारी लगे हुए हैं। उनके पुत्र अली के खिलाफ पिछले वर्ष फर्जी ढंग से मुकदमा लिखने का आरोप लगाते हुए लगातार पुलिस उत्पीड़न की बात उन्होंने रही है।

लखनऊ में अतीक ने कहा योगी को ईमानदार और मेहनती कहा था

गौरतलब है कि पिछले दिनों राजू पाल हत्याकांड में अहमदबाद से लखनऊ की अदालत में पेशी पर लाए गए अतीक अहमद ने मीडिया से कहा था कि योगी ईमानदार हैं और मेहनत से काम कर रहे हैं। यह तब जबकि यूपी पुलिस अतीक अहमद के खिलाफ पिछले कई साल से अभियान चलाकर कुर्की और ध्वस्तीकरण कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here