Ainnews1.com:–पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद बेटे अली ने प्रॉपर्टी डीलर जीशान की जमीन पर बुलडोजर चलवाने के साथ साथ फायरिंग भी की। पुलिस ने अली की निशानदेही पर पिस्टल और दो कारतूस बरामद किये। पूछताछ के बाद पुलिस ने अली को नैनी जेल भेजा।
अतीक के साढ़ू इमरान के भाई जीशान ने 31 दिसंबर 2021 को अली समेत अन्य के खिलाफ पांच करोड़ की रंगदारी मांगने, जानलेवा हमला करने और प्रॉपर्टी पर जेसीबी से कब्जा करने का मुकदमा कराया। इस मुकदमे में फरार 50 हजार के इनामी अली ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। कोर्ट के आदेश पर करेली पुलिस ने रविवार को 24 घंटे के लिए अली को कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की।अली ने पुलिस को बताया कि करेली के एनुद्दीनपुर में छह बीघा जमीन है,
महाराष्ट्र: बारिश के बीच मुंबई में मरीन ड्राइव पर हाई टाइड
जिसमें साढ़े तीन बीघा इमरान के नाम है। बाकी का ढाई बीघा फुल्लू व अहमद के नाम है। ये लोग जमीन में हिस्सा मांगने गए तो जीशान ने कहा कि पूर्व सांसद अतीक का कब्जा है। इसकी जानकारी पर वह इन लोगों को लेकर वहां हिसाब करने गया था।
लेखपाल को भी बुलाया गया था लेकिन वह नहीं आया। इस दौरान जेबीसी से ढाई बीघा जमीन कब्जा करने की कोशिश की पुलिस के आने की भनक लगते ही वह फायरिंग करते हुए भाग निकला। रास्ते में पिस्टल और कारतूस छिपा दिया गया। रविवार रात एक बजे पुलिस अली को लेकर घटना स्थल के पास पहुंची। वहीं दामूपुर मोड़ पर झाड़ियों से अली ने पिस्टल और कारतूस बरामद कराया।