Ainnews1.com: देश में लंपी वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ये रोग गायों को संक्रमित कर रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर राजस्थान में देखने को मिला जहां तकरीबन 70 हजार गाय-बछड़ों को लम्पी वायरस ने मौत के घाट उतार दिया है । गो सेवक गुलशन राजपूत मुरादनगर ने मुख्यमंत्री वह जिलाधिकारी गाजियाबाद को ट्वीट कर मुरादनगर में भी एक आइसोलेशन वार्ड की मांग की है जिसमें ब्लॉक के सभी गांव में नगर के सभी वार्ड में संक्रमित गौ माता का इलाज सही रूप से किया जाए और बताया उत्तर प्रदेश में भी इस वायरस ने काफी तेजी पकड़ ली है अगर समय पर आइसोलेशन वार्ड नहीं बनाए गए तो यह आंकड़ा बहुत ही ज्यादा बढ़ जाएगा साथ ही बी• डी•ओ• व ई•ओ• मुरादनगर अधिकारी से भी बात की लेकिन दोनों तरफ से कोई सही आश्वासन नहीं मिल पाया है और बताया गया कि सरकार की तरफ से कोई भी आइसोलेशन वार्ड के लिए विभाग से कोई व्यवस्था नहीं करवाई गई है ।
Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news