Ainnews1: 7 जून मुजफ्फरनगर आज हिन्दू जागरण जिलाध्यक्ष नरेंद्र पंवार जी के आवास पर संगठन की बैठक हुई जिसमें आने वाले कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर चर्चा हुई
सभी पदाधिकारियों ने कार्यक्रमो की रूप रेखा तैयार करी जिलाध्यक्ष नरेंद्र पंवार ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते कावड़ यात्रा बन्द थी भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद से आने वाले माह से चालू हो जाएगी हमे आने वाले सभी शिवभक्त कावड़ियों की सेवार्थ शिविर लगाकर उनकी सेवा करनी है 12 जून को संगठन पूरे ज़िलेस्तर पर हिन्दू सम्राज्य दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाएगा तथा उसी दिन संघ के पथ संचलन पर पुष्पवर्षा कर उनका उत्साह बढ़ाने का कार्य किया जाएगा इस मौके पर मोनिका शर्मा व सोनिया को भगवा पटका पहनाकर संगठन में शामिल किया सभी ने उनको शुभकामनाएं दी
इस मौके पर:-वीरांगना वाहिनी से उषा शर्मा, मोनिका शर्मा, सोनिया,स्वावलंबन आयाम जिला संयोजक संजय गोयल,जिलाउपाध्यक्ष बंटी चौधरी-राजेश शर्मा,जिला मंत्री वीरेंद्र त्यागी,युवावाहिनी जिलाध्यक्ष एड०वैभव यादव,नगराध्यक्ष अंजेश गुर्जर,नगर महामंत्री अखिलेश पुरी,सदर खण्ड अध्यक्ष राजकुमार,नगरउपाध्यक्ष मोनू प्रजापति, नगर मंत्री शुभम,युवावाहिनी नगराध्यक्ष रंजीत शर्मा, युवावाहिनी नगर महामंत्री सागर वर्मा,युवावाहिनी नगर उपाध्यक्ष रवि वर्मा,सुशील साकेत कॉलोनी,नीरज शर्मा,सन्नी वर्मा,अंशुल सौदाई,हर्ष प्रजापति आदि उपस्थित रहे