मुरादनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम पुलिस व बदमाशों में हो गई मुठभेड़ ।

गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम पुलिस व बदमाशों में हो गई मुठभेड़ । मुठभेड़ रावली सुराना मार्ग से खिमावती गांव की लिंक रोड...

0
342

AIN NEWS 1: गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम पुलिस व बदमाशों में हो गई मुठभेड़ । मुठभेड़ रावली सुराना मार्ग से खिमावती गांव की लिंक रोड पर हुई। इस दौरान पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल भी हो गया। इसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस दौरान उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पकड़ा गया बदमाश चोरी के मामले में काफी समय से फरार चल रहा था। बदमाश पर विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे अभी तक दर्ज हैं।

 

मुरादनगर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि गुरुवार रात को पुलिस रावली सुराना मार्ग से खिमावती लिंक रोड वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच बाइक सवार दो युवक पुलिस को आते दिखाई दिए।पुलिस ने बाइक सवार युवकों को जब रुकने का इशारा किया। बाइक सवार एक बदमाश ने अचानक पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। बताया जा रहा है कि दोनों और से कई राउंड फायरिंग की गई। पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश अधेरा का फायदा उठाते हुए फरार हो गया।

थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि घायल बदमाश ने अपना नाम सलीम उर्फ गिच्ची पुत्र यासिन निवासी गांव नेकपुर साबित नगर बताया। पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा,कारतूस, जले हुए दस किलो तार कापर व चोरी करने का सामान भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि बदमाश सलीम उर्फ गिच्ची दिन में रेकी करके बन्द मकानों में चोरी करने का काम अपने साथियों के साथ मिलकर करता था। उस पर विभिन्न थानों में 24 से अधिक लूट व चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here