मुस्लिम युवक ने हिदूं युवक की चोटी काट दी, दोनों समुदायो के बीच जमकर हुआ बवाल!

0
559

मुस्लिम युवक ने हिदूं युवक की चोटी काट दी, दोनों समुदायो के बीच जमकर हुआ बवाल!

यूपी के गाजियाबाद में एक मुस्लिम समुदाये और हिदूं समुदाये के बीच जमकर बवाल हो रहा है। किसी विवाद के चलते दूसरे समुदाया के युवकों ने एक युवक की चोटी काट दी. और फिर दोनों समुदाओं ने एक दुसरे के बीच जमकर लाठियां और डंडे बरसाने लगे. तभी पीड़ित युवक ने क्रॉसिंग थाने में जाकर इसकी एफआईआर दर्ज करवाई है

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक आपको बता दे  बीते कुछ समय पहले इलाके में रहने वाले हिन्दू युवक का विवाद पड़ोस में रहने वाले 2 मुस्लिम युवक के साथ हुआ था । दोनों के बीच विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि एक दुसरे के उपर लाठीचार्ज करने लगे साथ ही पीड़ित ने बताया कि मामूली विवाद के चलते दोनों मुस्लिम युवकों ने उसकी चोटी काट दी और फिर तीसरे युवक के साथ मिलकर मारपीट भी की. पीड़ित युवक का नाम राजकुमार बताया जा रहा है जो कि क्रॉसिंग थाना क्षेत्र के सेन बिहार इलाके का रहने वाला है. बीती 31 तारीख को उसका विवाद उसी इलाके के रहने वाले बाबू पुत्र जब्बार, छोटा बाबू और अमर नामक युवकों से हुआ था. बढ़ते विवाद के देखकर आसपास के रहने वाले लोगों ने दोनो समुदायो के युवक को समझा-बुझाकर उसका समझौता आरोपियों से करा दिया था. युवकों से हुए विवाद में उसे चोट भी आई थी जिसको लेकर युवक ने घर से निकलना बंद कर रखा था. लेकिन रविवार दोपहर 1.30 बजे के करीब जब राजकुमार घर के बाहर ही टहलने के लिए निकला तो उन तीनों युवकों ने उसे घेर लिया. बाबू पुत्र जब्बार, छोटा बाबू पुत्र जब्बार ने उसकी चोटी काट दी. फिर तीसरे दोस्त अमर के साथ मिलकर उसे लाठी डंडों से पीट डाला. इसमें राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित के अनुसार गंभीर चोट के साथ ही उसकी धार्मिक भावनाएं भी इससे आहत हुई हैं. आरोप है कि पीड़ित युवक राजकुमार से मारपीट करने के बाद आरोपियों ने उसकी मां के साथ भी गाली गलौज की. घटना से जुड़े कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं. पीड़ित युवक और उसकी मां ने अस्पताल में जाकर तीनो अरोपीयो के खिलाफ FIR दर्ज कर दी ही वही इस मामले में  एसीपी गाजियाबाद सुनील कुमार सिंह ने बताया कि , पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसकी जांच जारी है और जल्द ही आरोपी जेल मे होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here