Ainnews1.com:–यूपी के एटा जिले में एक मुस्लिम लड़की ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू लड़के से शादी कर ली। उसके परिवार वालो ने लड़के के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं नवदंपती ने जिलाधिकारी से सुरक्षा की मांग की है। पुलिस इसे अपहरण का मामला बता रही है। लडकी के नाबालिग होने की बात कही जा रही है।जैथरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती गुरुवार को जिलाधिकारी से मिली। उसने अपनी सुरक्षा की मांग की। युवती ने हाईकोर्ट में पेश किए गए अपने शादी के दस्तावेज भी दिखाए। उसने बताया, कि उसकी उम्र 20 साल है। 14 मई 2022 को उसने पटियाली क्षेत्र के एक गांव मे रहने वाले हिंदू लड़के से प्रयागराज में स्थित आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली।