मेरठ में तैनात एक दरोगा के बेटे की गला रेतकर होटल के कमरे में हत्या, दोस्तों के संग मसूरी के होटल में रूका हुआ था!

0
461

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के मेरठ में तैनात दरोगा के बेटे की होटल के कमरे में गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसके मर्डर के बाद ही उसके बॉडी को भी होटल के ही कमरे के बेड में भी छिपा दिया गया। पुलिस की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।दरोगा सत्याकुमार चौधरी का ही 24 साल का बेटा कपिल चौधरी मसूरी के भट्टा गांव में अपने दोस्तों के संग मे एक होम स्टे वाले होटल में शनिवार को रुकने गया था। रविवार को ही उसकी बॉडी मिली है। माना जा रहा है कि साथ ठहरे एक युवक ओर युवती ने ही उसकी हत्या की है।

एक ही कमरे में रुके थे 2 लड़के और 1 लड़की

जान ले रुड़की से आदर्श नगर निवासी सत्याकुमार चौधरी मेरठ में दरोगा के पद पर कार्यरत हैं। बेटा कपिल अपनी निजी गाड़ियां चलाता है। शनिवार को बेटा मसूरी, भट्टा गांव के ही चायरोटी सेवन नाइट होम स्टे में एक युवक और एक युवती के साथ मे कार से पहुंचा था। तीनों ने ही होटल का कमरा नंबर 106 बुक किया । पहले तो तीनों ने रेस्टोरेंट में खाना खाया, सोने के लिए वो कमरे में चले गए। सुबह जब उस होटल का स्टाफ बाहर आया तो होम स्टे के बाहर से ही इन लोगों की कार को गायब पाया ।

यहां पर कपिल ने ही अपने ही नाम पर लिया था रूम

जब स्टाफ ने रूम में चेक किया तो देखा कि कमरे में बेड के नीचे खून बिखरा हुआ पड़ा था। उन्होने बेड खोला तो उसमें इस युवक की लाश मिली। उसके शव से खून बह रहा था। मानो धारदार हथियार से उसका गला रेता गया हो। इस लाश की पहचान कपिल चौधरी के रूप में हो गई। जबकि कपिल के साथ आई लड़की, लड़का दोनों ही वहा से गायब थे। इस सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची। उसके बाद होटल के CCTV चेक किए गए तो देखा कि कपिल के साथ आया हुआ लड़का और लड़की सुबह तड़के चार बजे ही वहा से कार लेकर होटल से कही चले गए। पुलिस ने इस रुम को सील कर दिया है। CCTV, मोबाइल लोकेशन के आधार पर अब आगे की जांच कर रही है। वहीं मृतक के परिजनों को सूचना भी दी है।

यह कार भी दरोगा के बेटे के नाम से ही है रजिस्टर

पुलिस ने होटल रिकार्ड को चेक किया तो यह कमरा कपिल ने अपने ही नाम से बुक कराया था। और उसके साथ आए हुए युवक और युवती का नाम रजिस्टर में कही नहीं है। इसलिए वो कौन थे इसकी पहचान भी नहीं हो पा रही। वो कार भी कपिल के नाम पर ही रजिस्टर्ड थी, जिसे कपिल ही चलाता था। पुलिस के अनुसार इन भागे गए युवक और युवती की लोकेशन अभी उन्हे हरिद्वार में मिली है। जिसके आधार पर ही आगे की जांच की जा रही है। थाना पुलिस ने इस युवक, युवती की फोटो भी शेयर की है। मेरठ से मृतक के पिता, परिजन भी मसूरी चले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here