Thursday, January 16, 2025

मेरठ में शारिक ने पत्नी को देहव्यापार में धकेलने का दबाव बनाया, इंकार करने पर पत्नी को गंजा किया*

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: बता दें मेरठ में एक पत्नी ने अपने पति से देह व्यापार करने से मना किया तो उसके पति ने ही उसे गंजा कर दिया। और उसके साथ मारपीट भी की। उसे महीने भर तक एक अकेले कमरे में बंधक बनाकर रखा। और जब युवती ने तलाक देने की बात कही, तो उसने उसके परिवार वालों से एक बुलेट व एक लाख रुपए देने की भी मांग की।

सोमवार को पति के चंगुल से किसी तरह खुद को छूटा कर महिला नजदीकी थाने पहुंची। और पीड़िता ने तहरीर देकर अपने लिए न्याय की गुहार लगाई है। उसने बताया, की उसने पांच महीने पहले ही इस युवक से प्रेम विवाह किया था। और अपना घर छोड़कर मेरठ में पति के साथ ही रहने लगी। लेकिन शादी के बाद से ही उसका पति उससे देह व्यापार करने का काफ़ी ज्यादा दबाव बनाने लगा। इस समय आरोपी पति व सास दोनों ही फरार हैं।

जाने शादी के बाद से ही शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा

यह मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के बांस वाली गली का ही है। दिल्ली की रहने वाली 21 साल की लड़की ने पांच महीने पहले ही मेरठ के एक युवक शारिक से ही प्रेम विवाह किया था। युवती ने बताया, “डेढ़ साल पहले शारिक दिल्ली में अपने किसी कजन की शादी में आए हुए थे। मैं भी उनकी पड़ोसी थी तो इस शादी में भी शामिल होने के लिए गई थी। वहां पर ही हम दोनों की दोस्ती हुई। नंबर शेयर करने के बाद हमारी आपस में बातचीत ज्यादा होने लगी।इसके बाद मैं शारिक से मिलने के लिए एक या दो बार मेरठ भी आई थी। यहां पर हम लोग साथ साथ घूमने जाते, एक साथ समय बीताते, ​​​​​​लेकिन मुझे ये बिलकुल नहीं पता था कि ये मेरा इस प्रकार से गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। हमने एक दूसरे के साथ कई फोटो भी ली थीं। और हमारा एक साल तक रिलेशनशिप भी चला। लेकीन अभी पांच महीने पहले ही हम दोनों ने अपनी मर्जी से ही निकाह किया।”

जाने निकाह के लिए शारिक ने रची थी एक बड़ी साजिश

युवती ने बताया, “जब शारिक ने मुझसे शादी की बात कही तो मुझे लगा कि अभी बहुत जल्दी है, इसलिए मैंने उस समय शादी के लिए मना कर दिया। इसके बाद वो मुझे कुछ प्राइवेट फोटोज दिखाकर शादी का दबाव भी बनाने लगे। बोले कि शादी कर लो, नहीं तो वह सारे फ़ोटो वायरल कर दूंगा। इसके बाद मैं भी आराम से मान गई। पांच महीने पहले ही दिल्ली में ही हम दोनों ने कोर्ट में मैरिज की। ये शादी घर वालों के खिलाफ जाकर की थी तो घर वालों ने मुझसे सारे रिश्ता तोड़ लिया। और फिर शारिक के साथ ही मैं मेरठ चली आई। यहां पर शारिक के घर में ही माता-पिता, दो छोटे भाई भी थे। शादी के कुछ दिनों बाद तक तो शारिक बिलकुल सही से रहते थे। और मुझे बहुत प्यार भी करते थे, लेकिन केवल एक महीने के अंदर ही उनका रवैया बिलकुल बदल गया। वह मुझसे गलत काम कराने की बात कहने लगे। और मुझ पर देह व्यापार को लेकर भी काफ़ी दबाव बनाने लगे। बहार के लोगों को अब घर लेकर भी आते और जबरन उनके साथ संबंध बनाने को कहते।”

जाने शादी के बाद से ही कमरे में बंद करके रखता था

शादी के बाद से ही शारिक अपनी पत्नी को भी कमरे में बंद करके रखता था। उसे घर से बाहर जाने की बिलकुल भी परमिशन नहीं थी। युवती ने बताया, “दूसरे लोगों से संबंध बनाने के लिए वह हर रोज शारिक बोलते थे। आए दिन कोई ना कोई हमारे घर पर आता। कुछ महीने पहले की बात है। की शारिक घर पर अपने साथ चार दोस्तों को लेकर आए। बोलने लगे कि उनके साथ बैठो और फिर उनके साथ ही जाओ और इन को खुश भी करो । जो वो करें वही करना। मैंने बिलकुल मना किया और मे पड़ोसी के घर पर उस समय चली गई। मगर वापस लौटने पर मुझे बहुत ही बेरहमी से पीटा।”

जाने नशीला पदार्थ पिलाकर गंजा कर दिया

युवती के मुताबिक, एक महीने पहले ही इसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में काफ़ी ज्यादा विवाद हुआ। तब मेरे पति शारीक ने रात में उसके दूध में कुछ नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर दिया। सुबह जब वह उठी तो इसने देखा कि उसके पूरे बाल ही गायब थे। शारिक ने रात में ही उसे बिलकुल गंजा कर दिया था। इतना ही नहीं, चेहरे पर एसिड फेंककर चेहरा खराब करने की धमकी भी दी। बोलते थे कि उसका चेहरा काफ़ी ज्यादा खराब कर दूंगा।

जाने एक लाख रुपए लेने पर छोड़ने की बात कही

इन सभी प्रताड़ना से काफ़ी परेशान होकर युवती ने अपने घरवालों को फोन किया। दिल्ली से ही युवती की मां व भाई पहुंचे। आरोप है कि शारिक ने उनके साथ बहुत ज्यादा बदतमीजी भी की। पीड़िता के परिजनों ने तलाक की मांग की तो शारिक ने बोला कि एक बुलेट बाइक व एक लाख रुपये देने पर वह ही वह पत्नी को छोड़ देगा। हालांकि अभी भी परिजनों ने पैसे नहीं दिए हैं।

जाने देह व्यापार के धंधे में ज्यादा पैसा मिलेगा

इसके बाद से ही पीड़िता अपने श्याम नगर में ही अपने पति के दूसरे घर में अकेली रहने लगी। उसका कहना है कि यहां पर भी पति कभी-कभी आता है। वह फिर से दूसरों के साथ रिश्ता बनाने को कहता रहता है। बोलते है कि इससे घर में और ज्यादा पैसा आएगा। इन सब में सास ने भी उसका साथ दिया है। लेकिन ससुर व दोनों देवर की कोई भी गलती नहीं है। वे लोग मना करते थे, सिर्फ सास ही नहीं मानती थी।

जाने ससुर से थाने में पूछताछ कर रही है पुलिस

सोमवार रात पीड़िता लिसाड़ी गेट थाने पहुंची और इसने अपनी तहरीर दी। शिकायत करने के बाद से ही मां व बेटे दोनों ही अभी फरार चल रहे हैं। इस समय पुलिस ने पीड़िता के ससुर को पकड़ा हुआ है। और उसे पुलिस थाने में लाकर पूछताछ कर रही है। एसपी सिटी पीयूष सिंह ने कहा कि महिला ने दहेज उत्पीड़न को लेकर अब शिकायत की थी। बताया था कि सास के कहने पर उसके पति ने उसके सारे बाल काट दिए हैं। फिलहाल पूछताछ की जा रही है। आरोपी की तलाश की गई, लेकिन अभी तक वह पकड़ में नहीं आ पाया। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads