मेरठ सुभारती छात्रा के बिल्डिंग से कूदने के मामले में आया नया मोड़, छात्रा के साथ हुई थी मार पिटाई और छेड़छाड़

मेरठ के सुभारती यूनिवर्सिटी में चौथी मंजिल से कूदने वाली BDS की छात्रा की इलाज के दौरान शुक्रवार को ही मौत हो गई। यूनिवर्सिटी में तीन दिन पहले वह लाइब्रेरी की चौथी मंजिल से कूद गई थी। बताया जा रहा है कि अपने क्लासमेट के छेड़छाड़ और थप्पड़ मारने से वह आहत होकर उसने यह ऐसा कदम उठाया।

0
739

AIN NEWS 1: बता दें मेरठ के सुभारती यूनिवर्सिटी में चौथी मंजिल से कूदने वाली BDS की छात्रा की इलाज के दौरान शुक्रवार को ही मौत हो गई। यूनिवर्सिटी में तीन दिन पहले वह लाइब्रेरी की चौथी मंजिल से कूद गई थी। बताया जा रहा है कि अपने क्लासमेट के छेड़छाड़ और थप्पड़ मारने से वह आहत होकर उसने यह ऐसा कदम उठाया।

पुलिस के मुताबिक, छात्रा से उसकी क्लास में पढ़ने वाले सिद्धांत पंवार ने छेड़छाड़ कर दी थी । छात्रा ने इसका काफ़ी विरोध किया। इस पर सिद्धांत ने सबके सामने ही उसे थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद छात्रा काफ़ी आहत हुई और उसने 60 फीट की ऊंचाई से कूद कर आत्महत्या की कोशिश की। पुलिस ने अरोपी छात्र को अब गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी छात्र का कहना है कि उसका करियर बर्बाद हो गया।

 

पिता ने कहा- आरोपी के चेहरे पर नाखून के निशान

छात्रा के पिता का आरोप है कि कॉलेज में BDS के छात्र सिद्धांत पंवार ने छात्रा को सरेआम थप्पड़ मारा था। छात्रा ने बचाव के लिए अपना हाथ उठाया। सिद्धांत के चेहरे पर उसके नाखूनों के निशान भी बने हुए हैं। इसके बाद भी सिद्धांत पंवार ने छात्रा की फिर से काफ़ी पिटाई की। इसी से काफ़ी क्षुब्ध होकर छात्रा चौथी मंजिल से कूद गई थी।

लगभग एक हफ्ते से छात्रा को परेशान कर रहा था सिद्धांत

सिद्धांत पंवार हरिद्वार के शिवालिक नगर के ए-22 का ही रहने वाला है। उसके पिता महेश पंवार हरिद्वार में डेंटिस्ट हैं। छात्रा के पिता ने बताया कि सिद्धांत उनकी बेटी को लगभग एक हफ्ते से परेशान कर रहा था। अन्य छात्रों के सामने उससे छेड़छाड़ करता था। उसका कैंपस में निकलना भी काफ़ी मुश्किल कर दिया था। बुधवार को छात्रा के विरोध करने पर सिद्धांत ने उसके साथ मारपीट की।
जानी थाना पुलिस ने आरोपी छात्र सिद्धार्थ को छेड़छाड़ में अरेस्ट कर लिया था।

अभी जेल भेजा गया सिद्धांत

पुलिस ने सिद्धांत के खिलाफ विभिन्‍न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश भी किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। उधर, सिद्धांत पंवार के पिता डा. महेश पंवार भी हरिद्वार से मेरठ पहुंच गए हैं। डॉ. पंवार का कहना है कि छात्रा और सिद्धांत सहपाठी थे। अचानक ही ऐसा क्या हो गया कि वह चौथी मंजिल से जा कूद गई।

BDS सेकेंड ईयर में पढ़ती थी छात्रा

सुसाइड करने वाली 20 साल की छात्रा लिसाड़ीगेट क्षेत्र के रशीदनगर में ही रहती थी। वह सुभारती मेडिकल कॉलेज में BDS सेकेंड ईयर में पढ़ती थी। छात्रा जहां गिरी, वहां पर पार्क और ग्रीनरी है। यानी जमीन कच्ची है। छात्रा की रीढ़ की हड्‌डी में फैक्चर आ गया था। एक पैर में चोट लगी थी।

सुभारती विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि छात्रा को बचाने में कैम्पस का एक गार्ड भी घायल हुआ है। जब छात्रा छलांग लगाने के लिए चली तभी नीचे सिक्योरिटी गार्ड ने छात्रा को बचाने का काफ़ी प्रयास किया, जिससे छात्रा सीधे जमीन पर न टकराकर पहले वह गार्ड से टकराई। इसी प्रयास में गार्ड भी घायल हो गया।

मौत से पहले छात्रा अस्पताल में भर्ती भी रही। इस दौरान उसके परिजन भी अस्पताल में मौजूद रहे।
एसओ जानी राजेश कांबोज ने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर पर सिधांत सिंह पंवार निवासी शिवालिक नगर हरिद्वार के खिलाफ धारा 354, 354 ए, 323,504 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। और उसे जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here