AIN NEWS 1: हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र में ही प्रेमी से अपनी शादी की अर्जी लेकर कोतवाली पहुंची विवाहिता ने सीओ के सामने काफ़ी जमकर हंगामा किया। उसने कुर्सियां पटकते हुए अपना मोबाइल भी ज़मीन पर पटक कर तोड़ दिया। उसे काबू में करने के लिए कई महिला पुलिसकर्मी लोटपोट हो गईं।किसी तरह उस महिला को काबू में कर उसे उसके परिजनों के हवाले किया। मंगलवार दोपहर सीओ पीके सिंह असलहा फैक्टरी से संबंधित प्रेसवार्ता करने के लिए कोतवाली में ही थे। यह प्रेसवार्ता शुरू होती इससे पहले बसेला गांव निवासी अनिल शर्मा की पत्नी काजल शर्मा कोतवाली पर पहुंचीं।काजल ने उन्हे बताया 18 फरवरी 2022 को उसकी शादी हुई थी। और अब वह अपने प्रेमी गुड्डू के साथ मे जाना चाहतीं हैं। सीओ ने महिला को समझाने की कोशिश की, तभी वह अचानक काफ़ी ज्यादा उत्तेजित हो गईं। और जमकर शोरशराबा करते हुए वह कुर्सियां पटकने लगीं। तेज तेज़ जमीन पर अपना हाथ मारने लगी।
जाने उसे काबू करने में महिला कांस्टेबलों को आया पसीना
यह देख वहां मौजूद दो महिला कांस्टेबलों ने उसे काबू करने का पूरा प्रयास किया। लेकीन वह महिला इतनी उग्र थी कि एक कांस्टेबल को तो लेकर जमीन पर गिर गई। जमीन पर अपना मोबाइल पटक कर तोड़ दिया। महिला कांस्टेबल किसी तरह उसे पकड़ कर केबिन में ले गईं।
इस पर सीओ बोले- उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं
यहां समझा बुझा कर किसी तरह उसको शांत किया। सीओ ने कहा महिला की हरकतें देख कर लगता तो है, उसका मानसिक संतुलन बिलकुल ठीक नहीं है। उसे मायके और ससुराल पक्ष की सुपुर्दगी में उसे दे दिया है। साथ ही, परिजनों को डॉक्टर को दिखवाने को भी कहा गया है।