Thursday, December 26, 2024

मोदी सरकार की ये 3 योजनाएं, करवाएंगी बड़ी बचत- पहुंचाएंगी जबरदस्त लाभ !

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

Table of Contents

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को 9 साल पूरे हो चुके है. इन 9 सालों में सरकार ने अलग-अलग मौकों पर देश के हर तबके को ध्यान में रखकर कोई योजना पेश की है. इन योजनाओं से जहां लोगों को बचत बढ़ाने में मदद मिली है, वहीं ये आम लोगों को जबरदस्त फायदा पहुंचा रही है.
सरकार की ऐसी ही 3 प्रमुख योजनाओं में प्रधानमंत्री उज्जवल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और प्रधानमंत्री जन औषिधि परियोजना शामिल है, ये तीनों योजनाएं आम लोगों को कई तरह से लाभ पहुंचा रही है.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना                                    
मोदी सरकार ने ये योजना मई 2016 में शुरू की थी. इस योजना का फायदा 8 करोड़ लोगों तक पहुंचा है, जिन्हें सरकार की ओर से मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर दिया गया है. इस योजना के तहत सरकार 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर के लिए 1600 रुपये और 5 किलोग्राम के सिलेंडर के लिए 1150 रुपये देती है.
 इस योजना के तहत लाभार्थी को पहली बार का सिलेंडर रीफिल और गैस चूल्हा भी मुफ्त मिलता है. इतना ही नहीं फिलहाल में सरकार उज्ज्वला योजना के ग्राहकों को 14.2 किलोग्राम का गैस सिलेंडर रीफिल करवाने की सुविधा 200 रुपये कम में दे रही है. यान उन्हें प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही है.
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)  
 शहरी इलाकों में गरीब और कम आय वालों को खुद का घर देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ( शहरी) शुरू की हुई है. इस योजना के तहत सरकार अलग-अलग कैटेगरी जैसे कि इकोनॉमिक वीकर सेक्शन, लो इनकम ग्रुप, मिड इनकम ग्रुप के लोगों को होम लोन के ब्याज पर सब्सिडी देती है. ये सब्सिडी 2.5 लाख रुपये तक होती है.
 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषिधि परियोजना
 ये मोदी सरकार की काफी अहम योजना है. इसका फायदा पूरे देश की आबादी को हो रहा है. दरअसल इस योजना के तहत सरकार ने देशभर में जन औषिधि केंद्र खोले हैं, जहां सस्ती जेनरिक दवाओं की बिक्री की जाती है. अभी इन केंद्रों पर करीब 1800 दवाई और 300 सर्जिकल आइटम मिलते हैं. यहां दवाओं की कीमत 50 से 90 फीसदी तक कम होती है.
 
- Advertisement -
Ads
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads