Saturday, January 11, 2025

मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर दशहरे की दी शुभकामनाएं। इसी के कारण वह कट्टरपंथियों के निशाने पर आए! फतवा जारी करने की दी गई धमकी

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर दशहरे की शुभकामनाएं क्या दीं। वह कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर ही कुछ यूजर्स ने उनके इस ट्वीट को धर्म से जोड़कर उन्हें काफ़ी बुरा-भला कहा। इतना ही नहीं, उन्हें उनका नाम तक बदलने की सलाह दी जाने लगी। हालांकि शमी ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। शमी के इस ट्वीट को अभी तक 40 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है। बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें सपोर्ट भी किया है।

सोशल मीडिया यूजर्स ने शमी को मुस्लिम होने का हवाला देते हुए अल्लाह के पक्ष में ट्वीट करने की बात कही है। वहीं कई यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया कि टीम इंडिया में उन्हे जगह नहीं मिलेगी। उधर, अमरोहा निवासी तमाम लोगों ने मोहम्मद शमी के पक्ष में आकर भाईचारे को कायम रखने की बात भी कही है।

शमी ने बुधवार को ट्विटर पर भगवान राम द्वारा रावण का वध करते हुए एक तस्वीर शेयर की। इस पर लिखा हुआ था हैप्पी दशहरा। तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा हुआ था, “दशहरे के शुभ अवसर पर मैं भागवान राम से प्रार्थना करता हूं कि वह आपके जीवन को ढेर सारी समृद्धि, सफलता और खुशियों से भर दें। आपको और आपके परिवार को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं।” शमी की इस पोस्ट पर कुछ लोगों ने उन्हें अपना निशाना बना लिया और उन पर कई तरह के कमेंट किए।

कट्टरपंथियों ने मोहम्मद शमी के खिलाफ फतवा जारी करने की बात तक कही है। शमी को इस तरह की धमकी उनके किए एक ट्वीट को लेकर मिल रही है। इतना ही नहीं, कई कट्टरपंथी तो उन्हें इस्लाम समझाने लगे और मुस्लिम होने के गुण बताने लगे। अकील भट्टी नाम के एक ट्वीटर हैंडल ने लिखा, “शर्म आनी चाहिए शमी। क्या तुम मुस्लिम हो?

 

वहीं इब्न ए अहमद नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा, टीम में नहीं लेंगे भाई। हसन मंजूर नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा, ये जानते हुए कि अल्लाह के सिवा और कोई खुदा नहीं है, एक मुस्लिम होने के नाते आप ऐसा कैसे कह सकते हैं? अमन मिर्जा नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा, “मरने के बाद दोबारा उठाया भी जाना है। कब्र-कयामत सब भूल बैठे हैं। अल्लाह हिदायत दे।”

हसन मंजूर नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा, “ये जानते हुए कि अल्लाह के सिवा कोई खुदा नहीं है, एक मुस्लिम होने के नाते आप ऐसा कैसे कह सकते

 

नमस्कार आप देख रहे है AIN NEWS 1 मित्रों आप लाइक,शेयर,बैल आइकन का बटन,दबाकर हमारे चैनल को सब्सक्राइब, करें।
विज्ञानपन व अपने क्षेत्र की खबर चलवाने हेतु सम्पर्क करें। मुख्य कार्यालय के सम्पर्क सुत्र:-8510870100,0120- 4555305

गांव वाले बोले- भौंकने वाले लोग भौंकते रहते हैं
कट्टरपंथियों के निशाने पर आने के बाद मोहम्मद शमी के पक्ष में उनके ही उनके समाज के लोग बचाव में उतर आए हैं। कट्टरपंथियों के द्वारा किये गए ट्वीट का खुलकर विरोध कर रहे हैं। उनके पैतृक गांव निवासी जहांगीर, मौहम्मद अरमान, सुलेमान और रहीस आदि का कहना है कि शमी का जो लोग विरोध कर रहें हैं। वो उनके मुखालफती लोग हैं। शमी ने जो बधाई दी है वो भाईचारे की एक मिसाल हैं।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads