AIN NEWS 1:गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर में रविवार को हुई बैठक में धर्म संसद के आयोजन पर चर्चा हुई।
भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस'
उत्तर प्रदेश सरकार के किसी भी सरकारी कार्यालय में आपके किसी लम्बित कार्य के लिये रिश्वत की मांग किए जाने पर सतर्कता अधिष्ठान की 'रिश्वत विरोधी हेल्पलाइन' 𝟵𝟰𝟱𝟰𝟰𝟬𝟭𝟴𝟲𝟲 पर काल करें।आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी।
#AINNEWS1 pic.twitter.com/bZnNRtso1c
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) November 6, 2022
श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर एवं डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उनसे मिलने का समय भी मांगा है। उनका कहना है कि 17 दिसंबर से मंदिर परिसर में ही होने वाली धर्म संसद को पुलिस-प्रशासन रोकना चाहता है। दरअसल, आपको बता दें कि तीन दिन पहले मसूरी थाना पुलिस ने यति को एक नोटिस देकर कहा है कि वे बिना अनुमति धर्म संसद का आयोजन बिलकुल न करें।
बता दें धर्म संसद की तैयारियों पर हुई चर्चा
धर्म संसद के आयोजन के लिए मंदिर परिसर में रविवार को ही एक बैठक भी हुई। इसमें जानकारी दी गई कि 17, 18 और 19 दिसंबर को धर्म संसद का एक बड़ा आयोजन होगा। इसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से प्रमुख धर्मगुरु आएंगे। धर्म संसद में ‘इस्लाम का जिहाद’ पर विस्तृत चर्चा होगी।