युवक ने पीछे से कार मे मारी टक्कर , विरोध करने पर 300 मीटर तक घसीटा !

0
248

Table of Contents

युवक ने पीछे से कार मे मारी टक्कर , विरोध करने पर 300 मीटर तक घसीटा !

गाजियाबाद के नोएडा से एक खबर सामने आ रही है जिसमें ब्रेजा सवार युवक ने पहले से वैगनआर में टक्कर मारी, और जब उसने विरोध किया तो युवक को कार की बोनट पर करीब 300 मीटर तक घसीटते हुए ले गया । यह घटना बुधवार की रात की। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। इसके मामले की जांच पुलिस ने शुर् कर दी। जब ये दुघर्टना हुआ था तभी वहा पुलिस ने आकर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही ब्रेजा को भी कब्जे में लिया है।
घटना का क्या है पुरा मामला
बताया जा रहा है कि गढ़ी चौखंडी के पास वैगनआऱ कार में एक युवक अपनी पत्नी और अपने बच्चो के साथ जा रहा था। इस दौरान ब्रेजा कार चालक ने पीछे से वैगनआर में टक्कर मार दी। बता दे कि ब्रेजा में और भी युवक सवार थे। इस हादसे मैं वैगनआर में बैठे बच्चे को चोट आ गआ। वैगनआर युवक बाहर निकलकर ब्रेजा के बोनटर के सामने खड़ा हो गया और विरोध करने लगा। तभी ब्रेजा  चालक ने उसे टक्कर मारते हुए बोनट पर घसीटते हुए लगभग 300 मीटर तक ले गया। इस घटना से वहा पर अफरा-तफरी मच गई औऱ सड़क पर काफी ज्यादा जाम लग गया। इसी दौरान किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया । यह वायरल  वीडियो को देखकर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने जानकारी देते हुऐ कहा कि, यह घटना बुधवार रात पृथला गांव निवासी अर्जुन यादव अपनी ब्रेजा कार से जा रहा था और उसने गाजियाबाद निवासी प्रवेश कश्यप की गाड़ी में टक्कर मार दी। इसके बाद जब प्रवेश कश्यप ने इसका विरोध किया तो अर्जुन यादव ने उस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया ।
पुलिस ने आरोपी अर्जुन यादव गिरफ्तार कर लिया है और उसकी गाड़ी को सीज कर दिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here