यूपी में देश की सबसे बड़ी इंवेस्टर्स समिट
1.75 करोड़ को मिलेंगे रोजगार
27 लाख करोड़ का आएगा निवेश
AIN NEWS 1: UP Investors Summit 2023 से यूपी अपने 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के लक्ष्य के करीब पहुंचने की कोशिश करेगी। प्रदेश की अर्थव्यवस्था में ये मजबूती आने से यहां पर लोगों की आमदनी बढ़ेगी और नए रोजगार पैदा होंगे। अभी तक के अनुमानों के मुताबिक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए विदेशों से जो प्रस्ताव मिले हैं उससे 7 लाख से ज्यादा नौकरियां मिलेंगी। विदेशों में 21 शहरों में रोड शो करके यूपी सरकार ने 7 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश लाने में सफलता हासिल की है। वहीं कुल निवेश प्रस्तावों से करीब पौने दो करोड़ लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलने का अनुमान है।
यूपी में देश की सबसे बड़ी इंवेस्टर्स समिट
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने करीब 17 लाख करोड़ निवेश का लक्ष्य रखा था। लेकिन इससे पहले ही 22 लाख करोड़ के प्रस्ताव राज्य सरकार को मिल चुके हैं। अब कुल 27 लाख करोड़ का निवेश आने का अनुमान है। जानकारों के मुताबिक यूपी में इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टीविटी और कारोबारी नीतियों को सुगम बनाने पर बहुत काम हुआ जिससे निवेशक आकर्षित हुए हैं।
1.75 करोड़ को मिलेंगे रोजगार
यूपी को अबतक मिले कुल निवेश प्रस्तावों की बात करें तो कुल निवेश में सबसे ज्यादा 56 फीसदी निवेश मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को मिला है। इसके बाद कृषि को 15 परसेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर को 8 फीसदी, टेक्सटाइल को 7 परसेंट, पर्यटन को 5 फीसदी, शिक्षा को 3 परसेंटआइटी एंड इलेक्ट्रानिक्स को 2 फीसदी, हेल्थकेयर को 1 परसेंट, वेयरहाउसिंग एंड लाजिस्टिक को 1 फीसदी , रिन्यूएबल एनर्जी को 1 परसेंट, फार्मास्युटिकल एंड मेडिकल डिवाइसेस को 1 फीसदी निवेश मिला है।
27 लाख करोड़ का आएगा निवेश
अगर यूपी के अलग हिस्सों को मिलने वाले निवेश की बात करें तो इस मामले में बाजी मारी है पश्चिमांचल ने जिसे कुल निवेश में से 45 परसेंट के प्रस्ताव मिले हैं। वहीं पूर्वांचल को 29 फीसदी -मध्यांचल को 13 परसेंट और बुंदेलखंड को 13 फीसदी निवेश प्रस्ताव मिले हैं। जानकारों का कहना है कि सरकार ने उद्योगों के लिए नीतियों में परिवर्तन किया जिसका असर देखा जा रहा है। एक्सप्रेस वे और हाइवे बन रहे हैं, जो यूपी के छोटे से छोटे जिले को जोड़ रहे हैं।
कई क्षेत्रों में मिलेंगे रोजगार
यूपी इन्वेस्टर्स समिट में भारी भरकम निवेश से यूपी विकास के पथ पर सबसे तेज दौड़ने वाला प्रदेश बन सकता है। इससे सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, होटल, इंफ्रास्ट्रक्चर, पयर्टन, लाजिस्टिक के साथ आईटी और इलेक्ट्रानिक्स जैसे कई क्षेत्रों में रोजगार और नौकरियों की संभावनाएं पैदा होंगी।