CBSE 12th Result 2022 Topper Tanya Singh & Yuvakshi: सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. इस वर्ष परीक्षा में लाखों छात्र पास हुए हैं वहीं उत्तर प्रदेश की दो छात्राओं ने 500 में से 500 अंक प्राप्त करके पुरे देश में पहले स्थान पर जगह बना ली है. बुलंदशहर की रहने वाली तान्या सिंह और नोएडा AMITY की युवाक्षी ने 500 में से 500 अंक प्राप्त किए हैं. परिणाम जारी होने के बाद स्कूलों और विद्यार्थियों के बिच ख़ुशी का माहौल है. सीबीएसई ने इस वर्ष कक्षा 12 का पास प्रतिशत 92.71% दर्ज किया है, जो कि 2020 (88.78%) के मुकाबले काफी बेहतर है. बता दें कि 2021 में, 99.37% छात्रों ने 12वीं कक्षा पास की, लेकिन इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी.लड़कियों ने कक्षा 12 सीबीएसई परिणाम 2022 में 3.29% लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 में लड़कियों का पास प्रतिशत 94.54 फीसदी रहा जबकि लड़कों ने 91.25% दर्ज किया है. इस वर्ष कुल 92.71 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.
ये है बुलंदशहर की बेटी #तान्या_सिंह को सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में टॉप कर व ऐतिहासिक नंबर 500 में से 500 प्राप्त कर छेत्र व प्रदेश का गौरव बढ़ाया बिटिया तान्या सिंह को जनपद बुलंदशहर का गौरव बढ़ाने पर all india news 1 उनके उज्जवल भविष्य की बहुत-बहुत शुभकामनाएं करता है । #CBSEResult2022
Related news