AIN NEWS 1: बता दें मेरठ उग्रवादियों द्वारा मारे गए गोतस्कर अकबर बंजारा की 23 बीघा जमीन फलावदा पुलिस ने अब जब्त कर लिया है। इसकी कीमत करीब 2.18 करोड़ रुपये है। कार्रवाई के दौरान उसके परिजनों ने काफी हंगामा किया। यह संपत्ति पिता पीरू बंजारा के नाम गांव मंदवाडी के पास गुड़म जाने वाले रास्ते पर जब्त की गई। इससे पहले भी 50 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।
फलावदा स्थित बंजारन मोहल्ला निवासी अकबर बंजारा और उसका भाई सलमान आठ महीने पहले असम के कोकरझाल नदी के पास उग्रवादियों के हमले में मारे गए थे। दोनों भाइयों को गोतस्करी के मामले में असम पुलिस मेरठ से बी-वारंट पर लेकर गई थी। कोकरझाल नदी के रास्ते वह गोमांस सप्लाई करते थे।सीओ मवाना आशीष शर्मा ने बताया कि गोतस्कर अकबर बंजारा व उसके भाई गैंगलीडर शमीम की करीब 23 बीघा कृषि भूमि जब्त की गई है। इसकी कीमत करीब 2.18 करोड़ रुपये है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में खलबली मच गई। बंजारा के परिजनों ने काफी देर तक हंगामा किया।बहसूमा थाना प्रभारी अवनीश कुमार, सीओ मवाना व फलावदा प्रभारी मुनेश शर्मा ने भारी पुलिस बल के साथ यह कार्रवाई की। यह संपत्ति पिता पीरू बंजारा के नाम गांव मंदवाडी के पास गुड़म जाने वाले रास्ते पर जब्त की गई। पुलिस के मुताबिक अकबर बंजारा, सलमान बंजारा के भाई शमीम बंजारा की संपत्ति कुर्क कर बोर्ड लगाया गया। अकबर बंजारा की शास्त्रीनगर में करीब 9 करोड़ रुपये की कोठी, बिजनौर के बढ़ापुर में 54 बीघा कृषि भूमि चिह्नित की गई है। इस दौरान नायाब तहसीलदार आदेश कुमार, कानूनगो समर सिंह, राजस्व विभाग की टीम, एसएसआई नरेंद्र सहित अन्य थे।