Saturday, December 21, 2024

योगी के मंत्री का भी अवैध निर्माण टूटा है-बुलडोजर केवल गलत देखता है पैनलिस्ट का दावा, नूपुर के सपोर्ट में उतरे मुफ्ती शामून कासमी

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

Ainnews1.Com : बुलडोजर एक्शन पर एक टीवी डिबेट के दौरान पैनलिस्ट शिवम त्यागी ने बुलडोजर को बताया के बुलडोजर सिर्फ गलत देखता है और कहा कि इस कार्रवाई में योगी के एक मंत्री का भी अवैध निर्माण भी टूटा है। पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर उत्तर प्रदेश में हुए हिंसात्मक प्रदर्शनों में हुई गिरफ्तारियों के बाद बुलडोजर एक्शन को लेकर योगी सरकार पर सेलेक्टिव टार्गेट का आरोप लगाया जा रहा है जो बिलकुल गलत है ।पैनिल्सट ने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलने का जिक्र करते हुए कहा कि इससे ज्यादा हिंदू-मुस्लिम एकता की कोई बात हो सकती है क्या । उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बुलडोजर केवल गलत देखता है।टीवी डिबेट में पैनलिस्ट ने कहा कि अभी तक करीब 322 से 323 के करीब गिरफ्तारियां हुई हैं, लेकिन सिर्फ 7 या 8 पर ही यह ऑर्डर निकला है जिसमे धवस्ती करण किया जाना है या किया गया है । उन्होंने कहा कि बाकी भी तो मुसलमान हैं उनपर ऑर्डर कियू नहीं निकला है, तो मामला साफ है कि उनका घर ऑथराइज्ड जगह पर बना हुआ है तभी ऑडर निकला ।वहीं, डिबेट में मौजूद मुफ्ती शामून कासमी ने नूपुर शर्मा के विरोध में किए जा रहे प्रदर्शनों को लेकर कहा कि अब इनका कोई मतलब नहीं रह जाता , जब बीजेपी उसे पार्टी से निष्कासित कर चुकी है। यह इस्लाम की तालीम के खिलाफ है और उसे बदनाम करने वाला है ।

हालांकि, उन्होंने नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी पर असहमति भी जताई। उन्होंने कहा कि जिन औरतों के लिए उस नबी ने इतनी कुर्बानी दे दी हो कि जिन्हें इस्लाम से पहले यह मुकाम हासिल नहीं था।उन्होंने नूपुर शर्मा का समर्थन करते हुए कहा कि अगर वह नादानी में यह बात कह गई है , जबकि वहां मौजूद एक शख्स उसे उकसा रहा था ये भी देखना जरुरी है । उन्होंने कहा कि नूपुर ने खेद भी जता दिया है, तो अब जो लोग नारे लगा रहे हैं उसका इस्लाम की तालीम से कोई ताल्लुक है ही नहीं ।उन्होंने कहा कि अराजकता फैलाकर ये लोग इस्लाम को खुद बदनाम करवा रहे हैं, जबकि यह अमल और शांति चाहने वाला धर्म है। मैं कहता हूं कि संसार का पहला ज्ञान वेद और अंतिम ज्ञान कुरान है, दोनों का मूल एक ही है।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads