दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला की कई कंपनियों में बड़ी हिस्सेदारी है। स्टॉक मार्केट में बिग बुल के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला समय-समय पर अपने पोर्टफोलियो में बदलाव करते रहते हैं। वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में झुनझुनवाला ने टाटा ग्रुप की एक कंपनी के शेयर बेचे हैं। झुनझुनवाला ने टाटा मोटर्स डीवीआर (Tata Motors DVR) में प्रॉफिट बुकिंग की है। झुनझुनवाला ने टाटा मोटर्स डीवीआर के 50 लाख शेयर बेचे हैं।
दिग्गज इनवेस्टर ने मार्च तिमाही में बेचे 50 लाख शेयर
राकेश झुनझुनवाला ने इस टाटा ग्रुप स्टॉक में मार्च 2022 तिमाही के दौरान अपनी हिस्सेदारी 3.93 फीसदी से घटाकर 2.95 फीसदी कर ली है। टाटा मोटर्स DVR के मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, झुनझुनवाला के पास कंपनी के 1,50,00,000 शेयर या 2.95 फीसदी हिस्सेदारी है। हालांकि, दिसंबर 2021 तिमाही में झुनझुनवाला के पास टाटा मोटर्स डीवीआर के 2,00,00,000 शेयर या 3.93 फीसदी हिस्सेदारी थी। फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के मार्च क्वॉर्टर में दिग्गज इनवेस्टर ने इस टाटा ग्रुप स्टॉक के 50 लाख शेयर बेचे हैं।
यह भी पढ़ें- 63 रुपये के इस शेयर पर हर कोई लगा रहा दांव, इस वजह से स्टॉक खरीदने की मची होड़
124.10 रुपये है कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो
हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि राकेश झुनझुनवाला ने टाटा ग्रुप की इस कंपनी में अपनी 0.98 फीसदी हिस्सेदारी एक बार में ही बेची है या इन शेयरों को थोड़ा-थोड़ा करके बेचा है। बुधवार (20 अप्रैल 2022) को टाटा मोटर्स DVR बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 1.13 फीसदी की तेजी के साथ 218.70 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 124.10 रुपये है। वहीं, 52 हफ्ते का हाई लेवल 298.50 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 11,120 करोड़ रुपये है।
संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें- रॉकेट बना अडानी गुप का यह स्टॉक, 2 महीने में ही निवेशकों को हुआ 6 लाख रुपये का फायदा