AIN NEWS 1: भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के प्रमुख नेता राकेश टिकैत सोमवार को मथुरा पहुंचे। यहां उन्होंने अपने भाषण में कहा, “BJP का हमेशा से यही फंडा रहा है कि या तो उनकी पार्टी ज्वाइन करो या जेल जाओ। राहुल गांधी के बाद अब दूसरे लोगों की सदस्यता जाएगी। इस समय BJP का जेल भर्ती अभियान चल रहा है।”उन्होंने आगे कहा, “PM कहीं पढ़े हों तो सार्वजनिक करें न। अब पढ़े ही नहीं तो सार्वजनिक क्या करें। उस स्कूल का नाम बता दें। जहां पढ़े हों उस टीचर का नाम बता दें, जिसने पढ़ाया होगा। देश के प्रधानमंत्री हैं सार्वजनिक होना चाहिए।”
जाने उन्होने कहा हर खेत में जाकर किया जाए सर्वे
टिकैत ने कहा, “बारिश से मथुरा ही नहीं। बल्कि बुंदेलखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में किसानों का काफ़ी ज्यादा नुकसान हुआ है। सरसों, गेहूं और आलू में ज्यादा नुकसान हुआ है। प्रोडक्शन कम है लागत ज्यादा है। सरकार फिजिकल सर्वे करे, हर खेत में जाकर सर्वे कराए। जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई सरकार करे। ”
राकेश टिकैत ने आगे अपने संबोधन में कहा, “इनको ये पता है वोट कहां से मिलेंगे। उसका एक दिन में सर्वे हो जाता है। लेकिन, किसान के खेत में एक दिन में नहीं पहुंचा जाता। अभी तक दस दिन हो गए हैं। लेकिन, सर्वे नहीं हुआ। ”
जाने वहा भगवा पगड़ी पहने नजर आए राकेश टिकैत
सोमवार को मथुरा के कृष्णा नगर पहुंचे थे किसान नेता राकेश टिकैत हरी पगड़ी की जगह वह भगवा पगड़ी पहने नजर आए। मथुरा कृष्णा नगर स्थित बिजली घर के समीप किसान यूनियन के कैंप कार्यालय पर ही पहुंचे। किसान नेता का वहा पर स्थानीय पदाधिकारियों ने पटका पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद किसान नेताओं ने उनका नागरिक अभिनंदन भी किया।