RSS के प्लान से डरा पाकिस्तान का पूर्व जनरल
12 मिनट में इजरायल के खात्मे की धमकी दी थी
अखंड भारत के सपने से डर गया पाकिस्तान का पूर्व जनरल
AIN NEWS 1: पाकिस्तान के रिटायर्ड जनरल जुबैर महमूद हयात ने कहा है कि अखंड भारत की विचारधारा पाकिस्तान के लिए गंभीर चिंता की बात है और इसके लिए खुद को तैयार करना होगा। इसके साथ ही हयात ने भाजपा पर निशाना भी साधा है। पाकिस्तान में भू-राजनीतिक संघर्षों और उसके भू-आर्थिक प्रभावों पर एक सम्मेलन में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डॉ. मोईद यूसुफ भी शामिल हुए हैं जिसमें जुबैर महमूद हयात ने अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को बदलती भू-राजनीतिक और भू-आर्थिक स्थिति की चुनौती का सामना करने के लिए खुद को तैयार करना चाहिए।
दुनिया में बदलावों के बीच पाकिस्तान का बचना मुश्किल!
रिटायर्ड जनरल जुबैर महमूद हयात ने कहा है कि दुनिया में तेजी से बदलाव हो रहे हैं और पाकिस्तान का इनसे बच पाना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान या तो बड़ी ताकतों की लड़ाई के लिए एक प्रॉक्सी मैदान बन सकता है या एक ऐसा मॉडल बन सकता है, जिसकी अस्थिरता दुनिया के लिए खतरा बन जाए। उन्होंने आगे कहा कि जिन देशों में लोगों की आयु बढ़ रही है वहां स्किल्ड लेबर भेजने की जरूरत है जिससे देश में बाहर से पैसा आ सके। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को पॉलिसी के मोर्चे पर भी बदलाव करने चाहिएं और शक्तियों को राज्यों को भी बांटना चाहिए।
RSS से डरता है पाकिस्तान!
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि
मैं इस अवसर पर लखनऊ के प्रबुद्धजनों का आह्वान करूंगा…#youtuber #YogiAdityanathji #yogi #Ainnews1 #AINNEWS1 pic.twitter.com/9T8mF0Jxx4
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) December 7, 2022
पाकिस्तान में अगर भू-राजनीतिक टकरावों की बात हो और भारत का जिक्र ना हो तो ऐसा कतई मुमकिन नहीं है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रिटायर्ड जनरल जुबैर महमूद हयात ने कहा कि क्षेत्र में आरएसएस और भाजपा के नेतृत्व वाले भारत और अखंड भारत की विचारधारा पाकिस्तान की भू-रणनीति के लिए चिंता की बात रही है। उन्होंने कहा कि ये जियो इकोनॉमिक्स नहीं है बल्कि ये एक भू-रणनीति और भू-राजनीति है।
पाकिस्तानी जनरल को जहरीले बोल उगलने की आदत
ऐसा पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के पूर्व जनरल ने जहरीले बोल बोले हैं। नौकरी में रहने के दौरान भी वो इस तरह की बातें करते थे। पाकिस्तानी सेना के 4 स्टार जनरल रहने के दौरान उन्होंने इजरायल को धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के पास ताकत है कि वो 12 मिनट में इजरायल को तबाह कर सकता है। 2018 में एक बयान में उन्होंने कहा था कि अगर इजरायल पाकिस्तान की धरती को कब्जाना चाहेगा तो उसे 12 मिनट में तबाह कर दिया जाएगा।