राहुल गांधी को सजा से मिला छुटकारा, काग्रेंस पार्टी नें मिलकर मनाया जसन !

0
417

राहुल गांधी को सजा से मिली छुटकारा, काग्रेंस पार्टी नें मिलकर मनाया जसन !

काग्रेंस नेता राहुल गांधी पर काफी दिनो से एक केस दर्ज किया गया था दरअसल राहुल गांधी ने  एक रैली मे मोदी सरनेम के ऊपर कुछ उल्टा शिधा बोल दिया था इसी मामले मे राहुल गांधी के उपर मामला दर्ज किया गया था । इस केस दर्ज के कारण राहुल  गाधी लोकसभा चुनाव भी नही लड़ पाते। लेकिन अब राहुल गांधी का खुशी का ठिकाना नही है . आपको बता दे कि मोदी सरनेम मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने राहुल गांधी को बड़ी राहत देते हुए उनकी सजा पर फिलहाल रोक लगा दी है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी के वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी से पूछा कि अदालत ने अधिकतम सजा देने के क्या ग्राउंड दिए हैं. कम सजा भी तो दी जा सकती है।अपको

बता दे कि कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के आदेश के बाद काग्रेस पार्टी में खुशीयों का लहर दिख रहा है। वही शुक्रवार को जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर काग्रेस पार्टी के सदस्यो ने मिठाई बांटकर जश्न बनाया ।राहुल गांधी ने जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने सुप्रीम कोर्ट का धन्यावाद दिया। बता दे कि काग्रेंस खेमे में खुशी की लहर इस बात पर है कि सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद राहुल गांधी लोकसभा की सदस्ता में वापस आ पायेगे फिर से चुनाव लड़ पायेगे। खुशी के मौक पर पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष पीसीसी सदस्य सगंठन प्रभारी अमोल वशिष्ट आदिल लोगो ने एकत्र होकर खुशी मनाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here