AIN NEWS 1: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मानहानि मामले में दोषी पाए जाने और लोकसभा सदस्यता गंवाने के अब 11 दिन बाद सोमवार को सूरत कोर्ट में अपनी अपील दायर करेंगे। पार्टी की पूरी लीगल टीम गुजरात पहुंच रही है। यह अपील हाई कोर्ट से पहले सूरत सेशन कोर्ट में ही की जाएगी।
बताते हैं कि पूरी ही पार्टी में जमानत लेने या फिर जेल जाने पर लोगो के अलग-अलग मत थे। आखिर में राय यह बनी कि ये लड़ाई सियासी व कानूनी दोनों ही मैदानों में पूरी तरह से लड़ी जाए। हालांकि, देरी का कारण तो पार्टी यही बताती रही कि फैसले का गुजराती से अंग्रेजी में अनुवाद करने में काफ़ी समय लगा। अब राहुल गांधी अपनी लीगल टीम से भी काफ़ी ज्यादा नाराज हैं फैसले को चुनौती देने या उसका पालन करते हुए राहुल गांधी के जेल जाने के मुद्दे पर भी पार्टी का नेतृत्व दो धड़ों में बंटा हुआ था। एक राय यह तो पार्टी की थी कि जेल जाने से ही सहानुभूति की एक बड़ी लहर पैदा होगी। दूसरी रॉय थी कि फैसले को चुनौती न देना अपनी गलती मान लेना ही समझा जाएगा। और इस मामले में अंतिम फैसला सोनिया गांधी पर ही छोड़ा गया था। बताते हैं कि इस मामले में राहुल गांधी अपनी पूरी लीगल टीम से भी काफ़ी खफा हैं, जिसने चार साल से चल रहे इस केस को बिलकुल गंभीरता से नहीं लड़ा।
अब पटना कोर्ट में भी होंगे हाजिर
मानहानि के एक अन्य मामले में भी पटना कोर्ट में राहुल गांधी को 12 अप्रैल को ही हाजिर होना है। आरोप यह है कि राहुल ने मोदी सरनेम वालों का चोर कहकर उन सभी का अपमान किया था। जिनका सर नेम भी मोदी है बता दें राहुल गांधी पर अलग-अलग राज्यों में ही मानहानि के कुल पांच मामले दर्ज हैं। इनमें से एक मामले में तो सूरत कोर्ट उन्हें पहले ही दो साल की सजा सुना चुका है।