रैपिडएक्स ट्रेन: मोहननगर टू गाज़ियाबाद.. मिल रही है बड़ी खुशख़बरी!

0
864

AIN NEWS 1: अब नोएडा सेक्टर 62 से रैपिडएक्स ट्रेन के साहिबाबाद स्टेशन तक मेट्रो फेज 3 प्रोजेक्ट भी प्रस्तावित है। इस पूरी योजना को आगे बढ़ाने के लिए मंगलवाल को प्राधिकरण में ही दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों को भी बुलाया गया है।जीडीपी के उपाध्यक्ष राकेश कुमार की अध्यक्षता में ही शहर में मेट्रो विस्तार के संबंध में काफ़ी ज्यादा अहम बैठक की जाएगी। बता दें इस रूट की विस्तार के संबंध में ही अहम बैठक होगी। जेसे संशोधित डीपीआर कैसे तैयार करनी है, रूट की विस्तार से जानकारी डीएमआरसी के अधिकारियों को भी दी जाएगी। कार्यवाहक मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह ने हमे बताया कि मेट्रो फेज 3 प्रोजेक्ट अब पूरा होने से कनेक्टिविटी काफी ज्यादा बेहतर हो जाएगी।

यहां कम खर्च में ही यात्रियों को ज्यादा सुविधा देने की करी जा रही है तैयारी

काफ़ी ज्यादा आर्थिक तंगी से जूझ रहे प्राधिकरण की योजना में कम पैसों को खर्च कर ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को सुविधा देने की पूरी व्यवस्था है। इसी कड़ी में ही नोएडा के सेक्टर 62 से मेट्रो का विस्तार वसुंधरा कट के बजाय थोड़ा सा आगे रैपिडएक्स के साहिबाबाद स्टेशन तक ही करने के निर्णय को लिया गया है। नोएडा सेक्टर 62 से रैपिडएक्स ट्रेन के साहिबाबाद स्टेशन तक भी कुल 5 मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित हैं।

जिसके लिए प्राधिकरण ने शासन से आर्थिक सहायता मांगी

जीडीए ने मेट्रो संचालन के लिए शासन से अब 50 प्रतिसत अंशदान देने का भी अनुरोध किया है, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की पैरवी के बाद से शासन के अधिकारियों ने अश्ववासन दिया कि यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन जैसे यूपी के अन्य शहरों में फंडिंग पैटर्न के अनुसार ही पूरा काम कर रही है। उसी तरह का प्रस्ताव बनाकर गाजियाबाद प्राधिकरण पेश करे तो उसपर भी उचित विचार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here