Ainnews1.com लंपी वायरस : बताते चले राजस्थान समेत कई राज्यों में लंपी वायरस का कहर बरपा रहा है. अब इस वायरस ने ग्रेटर नोएडा में भी अब दस्तक दी है. जिले में अब तक 123 गाय लंपी वायरस से बूरी तरह संक्रमित हो गई हैं. हालांकि, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का पशु चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. विभाग ने गायों का वैक्सीनेशन भी तेज़ी से शुरू कर दिया है. विभाग ने कहा है कि संक्रमित गायों को शेल्टर होम (गौशाला की तरह) में रखकर ही इलाज किया जाएगा. वहीं, किसानों में काफ़ी डर देखने को मिल रहा है.
ग्रेटर नोएडा के किसान हरिंदर भाटी ने बताया कि शहर के कई गांव में यह बीमारी अब पूरी तरह फैल गई है. किसान हरिंदर भाटी का ये ही कहना है कि उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से शिकायत की है लेकिन प्राधिकरण की ओर से कोई भी ठोस कदम अभी तक नहीं उठाया जा रहा है. गौतमबुद्ध नगर के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. निखिल वार्ष्णेय ने बताया कि जिले में फिलहाल कुल 123 जानवर लंपी वायरस से ग्रसित हैं. जिले में अब तक कुल 38500 जानवरों को वैक्सीन लगा दी गई है.
वैक्सीनेशन का काम तेजी से किया जा रहा
उन्होंने ये भी बताया है कि शासन से 25000 वैक्सीन और मिले हैं, जिन्हें जल्द ही पशुओं को लगा दिया जाएगा.
डेस्टिनेशन के लिए 15 टीम अभी तक बनाई गई हैं. जिले को कुल 15 रिंग एरिया बनाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है. फिलहाल, 10 रिंग में वैक्सीन कंप्लीट हो गया है. 5 रिंग अभी रह गए हैं. जल्द ही उसे भी लगभग पूरा कर लिया जाएगा. बताया जाता है कि दादरी विधानसभा इलाके में अभी तक सबसे ज्यादा गायें संक्रमित हैं.
गायों का गौशाला में रखकर इलाज किया जाएगा
वहीं, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बीमारी को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. इसके लिए वैक्सीनेशन तो किया ही जा रहा है, इसके साथ ही जल्द एक शेल्टर होम (गौशाला) भी चिह्नित किया जाएगा, जिसमें सड़कों पर घूमने वाली संक्रमित गायों को रखने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी. यहां सभी संक्रमित गायों को एक साथ रखा जाएगा और उनका इलाज किया जाएगा. बीमार गायों को ट्रेस किया जा रहा है.