AIN NEWS 1 रायबरेली :अब आप घर बैठे अपने पशुओं का पूरा इलाज करा सकेंगे। इसके लिए बस अब आपकों एक टोल फ्री नंबर 1962 पर केवल एक फोन करना होगा। शासन से कुल नौ वेटनरी एंबुलेंस मिली हैं। इसमें से सात एंबुलेंस पहले ही थी और दो नई रविवार को भी मिल गईं। डीएम माला श्रीवास्तव, सलोन विधायक अशोक कोरी ने कलेक्ट्रेट में हरी झंडी दिखाकर इन वेटनरी एंबुलेंस को रवाना किया।
इस दौरान ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया। और डीएम ने बताया कि किसी भी बीमार पशु के इलाज के लिए 1962 टोल फ्री नंबर पर आप कॉल करके अब एंबुलेंस को बुलाया जा सकता है। यह एंबुलेंस सभी प्रकार की सुविधाओं से पूरी तरह युक्त हैं और इसके मौके पर पहुंचकर बीमार पशुओं का पूरा इलाज किया जाएगा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि हमारे जिले को कुल नौ वेटनरी एंबुलेंस मिली हैं। यह एंबुलेंस सदर, भदोखर, बछरावां, महराजगंज, लालगंज, डलमऊ, ऊंचाहार, सलोन, डीह में खड़ी रहेंगी। टोल फ्री नंबर पर फोन करने पर यह एंबुलेंस संबंधित गांव पहुंचकर पशुओं का पूरा इलाज करेंगी। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस में एक डॉक्टर, चालक समेत तीन का स्टाफ रहेगा।