Sunday, December 22, 2024

लखनऊ में कलयुगी पिता ने अपने अकेले बेटे को ही मार डाला : बहू के जेवर बेचने को लेकर घर में हुआ था विवाद, पिता ने तैश में आकर बेटे पर चाकू से किए कई वार!

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: एक ऐसी घटना जो आपकों झकझोर देगी लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गदियाना गांव की है। यहां सोमवार देर शाम एक नशेड़ी पिता अपनी बहू से उसके जेवर मांग रहा था। बहू ने उन्हे देने से इनकार करते हुए यह बात अपने पति यही उसके बेटे को बताई। इसके बाद दोनो बाप और बेटे के बीच काफ़ी विवाद हो गया। और यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि बेटे ने डंडे से अपने पिता की पिटाई ही कर दी।

पिटाई से गुस्से से आग बबूला पिता हुए पिता ने तैश में आकर अपने बेटे पर ही चाकू से लगातार हमला कर दिया । चाकू के हमले से घायल हुए बेटे ने अपने घर की चौखट पर ही दम तोड़ दिया । इस पर बहू ने शोर मचाते गांव में मदद की गुहार लगाई। इसके बाद वहा स्थानीय लोग पहुंचे।लखनऊ के मोहनलालगंज में शनिवार रात पिता ने अपने बेटे संदीप (30) की लगातार चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पिता ने अपने बेटे की गर्दन और सिर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया। जिससे खून से लथपथ हालत में बेटे को तड़पता वही छोड़ आरोपी पिता चाकू लहराते हुए वहा से भाग निकला। पुलिस आरोपित की तलाश में जगह जगह दबिश दे रही है। परिजनों के मुताबिक, आरोपित बहुत ज्यादा शराब का आदी है। बहू के जेवर को बेचने को लेकर ही यह विवाद हुआ था।

जाने इकलौता बेटा ही था संदीप

इस आरोपी माता प्रसाद का संदीप इकलौता बेटा ही था। और कुछ समय पहले ही संदीप की शादी हुई थी। बहू ममता ने बताया कि ससुर माता प्रसाद काफ़ी ज्यादा शराब के आदी हैं। बीते एक सप्ताह से वह बार बार उसके जेवर मांग रहे थे। तंग आकर एक सप्ताह पहले ही उसने अपने जेवर सास राजरानी को दे दिए थे। इसके बाद वह सास पर भी जेवर देने का काफ़ी दबाव बनाने लगे। सास द्वारा भी इनकार करने पर उनको भी जान से मारने की कोशिश की थी, जिसके कारण वह कानपुर स्थित अपने मायके चली गई थी।

जाने आरोपी ने सुबह से ही पी ली थी शराब

ममता ने बताया कि सोमवार को सुबह से ही ससुर माता प्रताप ने काफ़ी ज्यादा शराब पी ली थी। और वह सभी को बहुत गालियां दे रहे थे। रात करीब 9 बजे जब सभी लोग सोने की तैयारी कर रहे थे। तभी पति संदीप तीन माह के बेटे के साथ बरामदे में लेटे हुए थे। इस बीच ससुर माता प्रसाद शराब के नशे में आकर उनसे झगड़ने लगे। और कुछ ही देर में वह चाकू लेकर आ गए।ससुर के हाथ में चाकू देख अपने बेटे को लेकर वह अंदर भागी। इतने में ही माता प्रसाद ने चाकू से संदीप के गले और सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिया। चीख सुनकर वह बाहर आई तो खून से लथपथ संदीप जमीन पर गिरा पड़ा था। और मौके पर ही उसकी मौत भी हो गई।

पुलिस को मौके से मिली शराब की बोतल

ममता और संदीप का एक 3 साल का मासूम बेटा भी है। मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया ने कि शव को अब पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर ही आगे की भी कार्रवाई की जाएगी। मौके से एक शराब की बोतल मिली है। और आरोपित माता प्रसाद की तलाश जा रही है। यह पिता और पुत्र दोनों ही मजदूरी करते थे।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads