AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सपा के द्वारा आयोजित पिछड़ा वर्ग के महासम्मेलन के दौरान काफ़ी मारपीट हो गई। सपा कार्यकर्ताओं ने वहा पर एक युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। उस युवक पर आरोप था कि उसने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक जूता फेंका। ओर ये वाकया होने के बाद पूरे आयोजन में ही काफ़ी ज्यादा गहमा-गहमी हो गई। पुलिस ने इस युवक को जो वहा वकील की वेशभूषा में पहुंचा था। उसको पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं से किसी तरह से बचाकर अपनी कस्टडी में लिया है। इस युवक का नाम आकाश सैनी बताया जा रहा है। पुलिस कस्टडी में उसने इस मामले में कहा कि हम पूजा-पाठ करने वाले हैं।
जाने दरअसल, यह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ही पिछड़ा वर्ग के महापुरुषों पर चर्चा के लिए आज वहा पर महासम्मेलन रखा गया है। यहां अखिलेश यादव भी पहुंचने वाले थे। स्वामी प्रसाद मौर्य भी इस महासम्मेलन में पहुंचे थे। यहां पर ओबीसी समाज के सभी महापुरुषों के राजनीतिक परिवेश पर ही चर्चा होनी थी।
सपा ने इस सम्मेलन में मौर्य, कुशवाहा, शाक्य, सैनी और बिंद समाज के पूर्व मंत्रियों, विधायक, पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों और पूर्व राज्यसभा सांसदों को भी बुलाया था। यहां भीड़ में ही एक युवक वकील की ड्रेस में मौजूद बैठा हुआ था। आरोप है कि उसने वहा पर स्वामी प्रसाद पर ही एक जूता फेंका। इससे काफ़ी ज्यादा नाराज होकर कार्यकर्ताओं ने उसको वहा पर पकड़ लिया। उसकी सुरक्षा में तैनात गार्ड और कार्यकर्ताओं ने इस युवक की पिटाई की।
यहां पर जातिगत जनगणना के मुद्दे पर होनी थी चर्चा
ओबीसी समाज के इस एक दिवसीय महासम्मेलन में जातिगत जनगणना और मंडल कमीशन जैसे मुद्दों पर काफ़ी गम्भीर चर्चा की जा सकती है। वैसे भी जातिगत जनगणना के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी लगातार आवाज उठाती रही है। इस सम्मेलन के जरिए इन मुद्दों की लड़ाई को ओर तेज़ करने का आह्वान किया जाएगा।
विधानसभा चुनाव 2022 के पहले भी समाजवादी पार्टी ने ही जिलेवार पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया था। और इन सम्मेलन के जरिए पिछड़े वर्ग को पूरी तरह से लामबंद करने की रणनीति अपनाई थी। अब एक बार फिर से लोकसभा चुनाव के पहले ही सपा इस सम्मेलन के जरिए पिछड़े समाज के लोगों को पूरी तरह से एकजुट करने के प्रयास में जुटी हुई है।