लड़की की आवाज में गृहमंत्रालय के सेवानिवृत्त अधिकारी से 48 लाख रुपये ठगे!

0
391

Table of Contents

लड़की की आवाज में गृहमंत्रालय के सेवानिवृत्त अधिकारी से 48 लाख रुपये ठगे!

मैजिक कॉल एक ऐप है  और इसकी सहायता से लड़की की आवाज मे युवक ने 48 लाख रुपये का ठगी की है बता दें कि इस एप की सहायता  से लड़की की आवाज निकालकर गृहमंत्रालय के सेवानिवृत्त सीनियर अधिकारी से 48 लाख रुपये ठग लिए गए। आरोपियों ने अधिकारी के बैचमेट की बेटी बनकर सहायता मांगने के नाम पर ठगी की।  और अभी आरोपी फरार है इसकी जांच चल रही है
क्या है पूरा मामला
बता दे कि ठगी का आजकल बहुत सामने आ रहा हैव आये दिन ये ठग किसी ना किसी को अपना शिकार बनाते है अभी हाल ही दिनों मे ठग ने मैजिक कॉल एप के जरिये लड़की की आवाज निकालकर ऑनलाइन ठगी की है और ये ठगी का नया तरीका सामने आया है। इस एप से लड़की की आवाज निकालकर गृहमंत्रालय के सेवानिवृत्त सीनियर अधिकारी से 48 लाख रुपये ठग लिए गए। आरोपियों ने अधिकारी के बैचमेट की बेटी बनकर सहायता मांगने के नाम पर ठगी की। साइबर थाना पुलिस ने ठग गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है और इसमें चार आरोपी को पकड़ा गया है और मुख्य आरोपी सुमन कुमार, आशीष कुमार, विवेक कुमार, अभिषेक कुमार व एक नाबालिग भी इस ठग में शामिल है बताया जा रहा है कि आरोपी सुमन कुमार ने बीसीए किया हुआ है। और सुमन कुमार की फरार महिला दोस्त बीएससी कर रही है। सुमन कुमार डाबर कंपनी के निदेशक से भी 11 करोड़ रुपये ठग चुका है औऱ फिर वहा से फरार हो गये
पुलिस ने दी जानकारी
 आपको  बता दे कि दक्षिण जिला पुलिस चंदन चौधरी ने बताया कि मालवीय नगर में रहने वाले गृहमंत्रालय के सेवानिवृत्त अधिकारी देवेंद्र कुमार ठाकुर ने साइबर थाना प्रभारी अरुण कुमार वर्मा को आठ जुलाई को शिकायत दी थी कि उनके पास आरोही झा नामक लड़की का फोन आया। उसने खुद को उनके बैचमेट की बेटी होने का दावा किया। 

औऱ फिर लड़की ने कहा कि उसकी मां बिहार के एक अस्पताल में भर्ती है। उसने इलाज के लिए पैसे मांगे। लड़की ने कुछ दिनों बाद अधिकारी को फोन किया कि उसकी मां की मृत्यु हो गई है और उसे और पैसे की जरूरत है। इस पर पीडि़त ने लड़की को पैसे भेज दिए। कुछ दिन बाद लड़की ने फिर फोन कर कहा कि उसका एक्सीडेंट हो गया है और वह न्यूरो हॉस्पिटल में भर्ती है। लड़की किसी न किसी बहाने पीडि़त से पैसे मांगती और गृहमंत्रालय के सेवानिवृत्त अधिकारी देवेंद्र कुमार ठाकुर उस महिला को पैसे देते रहे

कैसे आरोपी पकड़े गऐ
बता दे कि साइबर पुलिस थाना प्रभारी अरुण कुमार वर्मा की देखरेख में एसआई संदीप सैनी, एएसआई जितेंद्र व हवलदार की टीम ने जांच शुरू की। टीम ने मामले के सभी उपलब्ध पहलुओं पर काम किया। जांच में पता लगा कि ठगी गई रकम चार अलग-अलग बैंक खातों में जमा की गई है। दो बैंक खातों में से एक सुमन कुमार के नाम से और दूसरा आशीष कुमार के नाम से पाया गया। निगरानी और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से पहचाने गए आरोपी व्यक्तियों के विवरण सामने आए। इसके बाद पुलिस टीम ने सुमन कुमार व आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने विवेक कुमार, अभिषेक कुमार और एक नाबालिग को पकड़ लिया। और जब पुलिस ने कड़ी से पूछताछ कि तो आरोपी के पास से पुलिस ने इनकी पास से 7 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 1 पेन ड्राइव, 1 मेमोरी कार्ड, 5 सिम कार्ड, 3 डेबिट कार्ड, २६ लाख के 3 पोस्ट डेटेड चेक, 1,78,500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। इनके अलावा दो बैंक खातों में जमा 4,50,000 रुपये फ्रीज कर दिए गए। अभी फिलहाल आरोपी से अच्छे से पूछताछ कर रही है औऱ उनके  गैग का पता कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here