Saturday, December 28, 2024

लव जिहाद का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया, तौकीर ने राज बनकर युवती को फंसाकर शादी की, अब ‘धर्म परिवर्तन’ का डाल रहा है दबाव।

युवती ने बताया कि आरोपी तौकीर पहले से विवाहित था। युवती का आरोप है कि इस्लाम धर्म अपनाने के लिए तौकीर ने उसे टॉर्चर भी किया है। परेशान होकर पीड़िता अब अपने पीहर वापस आ गई है। वहीं आरोपी तौकीर अभी सऊदी अरब में ही है। अब पीड़िता ने इंसाफ की गुहार लगाई है।

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

बिहार के कटिहार की युवती मांग रही इंसाफ 

तौकीर ने राज नाम से फेसबुक पर की दोस्ती

पहचान छिपाकर आरोपी ने युवती से की शादी

तौकीर युवती को मुसलमान बनने का डाल रहा दबाव

AIN NEWS 1: बिहार के कटिहार में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें तौकीर नाम के शख्स पर पहचान छिपा के कटिहार की हिंदू लड़की से शादी करने और फिर उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने के गंभीर आरोप लगे हैं। वहीं पीड़िता लगातार न्याय के लिए गुहार लगा रही है।

झूठे नाम से फेसबुक पर दोस्ती की

पीड़ित युवती के मुताबिक तौकीर ने राज बनकर फेसबुक पर उससे दोस्ती की। फिर प्रेम के बाद उसने शादी के लिए भी राजी कर लिया। गरीब परिवार की होने के चलते पीड़िता ने कटिहार की अदालत में शादी की। हालांकि, शादी के बाद जब युवती ने लड़के को ससुराल ले जाने के लिए कहा तो आरोपी की सच्चाई की जानकारी मिली।

मुस्लिम ने हिंदू बनकर शादी की

युवती ने बताया कि आरोपी तौकीर पहले से विवाहित था। यही नहीं युवती ने आरोप लगाया कि मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए तौकीर ने उसे प्रताड़ित भी किया। परेशान होकर पीड़िता अपने पीहर वापस आ गई। युवती ने बताया कि आरोपी तौकीर से उसकी दोस्ती करीब 5 वर्ष पहले हुई थी। उसने अपनी पहचान छिपाकर दोस्ती और फिर शादी की। आरोपी ने बताया था कि वो दुबई से आया है।

पीड़िता मांग रही है इंसाफ 

कटिहार के मनिहारी की रहने वाली युवती ने बताया कि तौकीर उर्फ राज सिंह सुपौल का रहने वाला है और सऊदी अरब में नौकरी कर रहा था। 2017 में उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी। युवती के पिता नहीं हैं। करीब एक दो साल बाद जब पीड़ित युवती ने अपने ससुराल जाने की जिद की तो आरोपी उसे अपनी बहन के घर ले गया। वहां जब पीड़िता को सच्चाई पता चली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। शादी के बाद पीड़िता ससुराल पहुंची तो पता चला कि तौकीर शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। फिर पीड़िता को ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा और धर्मांतरण के लिए दबाव डाला जाने लगा। आरोपी तौकीर अभी सऊदी अरब में ही है। इधर, पीड़िता खुद के लिए न्याय मांग रही है। कटिहार न्यायालय में आवेदन देने और कटिहार आरक्षी अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा रही हैं।

खाड़ी देशों से किया जा रहा है लव जिहाद 

सीमांचल में गल्फ देशों से लव जिहाद के संचालित होने की बात को ये मामला प्रमाणित करता है। पीड़ित महिला जूली का कहना है कि राज नाम बताकर एक युवक ने उससे फेसबुक पर दोस्ती की और बाद में पता चला की उसका असली नाम तौकीर है। यही नहीं धोखे में रख कर तौकीर ने जूली से शादी भी कर ली और खुद दुबई जाकर रहने लगा। अब तौकीर जूली का धर्म परिवर्तन करने ले लिए उसे धमकी भी दे रहा है।

“मुस्लिम धर्म को कबूल करे जूली”

इसके लिए वे लोग जूली को जबरन गौ मांस खिलाने की कोशिश भी कर चुके हैं। हालांकि जूली अलग से खाना बनाकर खाती है। फिलहाल तौकीर एक बार फिर दुबई चला गया है और वहां जा कर भी जूली को धमकी दे रहा है कि वह मुस्लिम धर्म को कबूल कर ले और चुपचाप उसके ही घर में रहे। ऐसा न करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी तौकीर द्वारा दी जा रहा है।

लव-जिहाद एक रैकेट के रूप में संचालित

जूली के वकील राजीव कर्ण कहते हैं कि यह सीमांचल के इलाके के लिए कोई नई घटना नहीं है, यहां लव-जिहाद एक रैकेट के रूप में संचालित हो रहा है और इसमें विदेशी फंडिंग भी है, पुलिस अगर ऐसे मामलों को गंभीरता से नहीं लेगी तो इस इलाके के लिए लव-जिहाद आने वाले दिनों में भयानक नतीजे के तौर पर सामने आएगा। प्रशासन को इस मुद्दे को बेहद ही गंभीरता से लेना होगा और पुलिस को ऐसे मामलों में सख्त से सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।

- Advertisement -
Ads
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads