Thursday, December 26, 2024

वंसुधरा की हवा रही सबसे ज्यादा खराब, लोगों को सांस लेना हुआ मुश्किल।

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

वंसुधरा की हवा रही सबसे ज्यादा खराब, लोगों को सांस लेना हुआ मुश्किल।

बता दे कि दिन पर दिन मौसम में बदलाव के साथ हवा की सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है वहीं बुधवार को वसुंधरा की हवा सबसे ज्यादा खराब रही इसके साथ ही लोनी में भी सांस लेने में लोगों को काफी ज्यादा परेशानी हुईवसुंधरा में वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में 217 और लोनी का 209 दर्ज किया गया हालांकि संजय नगर के लोगों को प्रदूषण से कुछ राहत मिली।  संजय नगर में एक्यूआई 136 रिकॉर्ड हुआ और वही शहर का एक्यूआई 179 दर्ज किया गया है सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना सांस के मरीजों को  करना पड़ रहा है।

दिन पर दिन बढ़ रहा है हवा में जहर

आपको बता दे की दिन पर दिन प्रदूषण के  आंकड़ों मैं बढ़ोतरी हो रही है वही बात करें अक्टूबर की तो अक्टूबर के शुरुआती 4 दिनों में एक्यूआई  20 अंक बढ़ गया और इससे वसुंधरा की हवा काफी ज्यादा खराब बताई जा रही है और लोनी में भी लोगो को सांस लेने में काफी ज्यादा दिक्कत हो रही है। हालाकि अधिकारी अभी प्रदूषण बढ़ने की तेजी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं इसमें नगर निगम और जीडीए इंतजाम नाकाफी साबित हो रही है बता दे कि 4 अक्टूबर के सुबह से ही शहर का एक्यूआई तेजी से बढ़ रहा था सुबह 9:00 बजे प्रदूषण स्तर 178 था जबकि वसुंधरा में 212 और लोनी में 211 रहा अगर बात करें दोपहर की तो दोपहर में शहर का प्रदूषण बढ़कर 180 पर पहुंच गया वही वसुंधरा में 217 और लोनी में 211 रहा दोपहर 2:00 बजे भी लगभग यही स्थिति बनी रही शाम 4:00 बजे लोनी में हवा के तेज चलने के प्रदूषण में थोड़ी सी गिरावट हुई और आपको बता दे की एक्यूआई 209 पर पहुंच गया है और एक्यूआई के बढने से लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पढ़ र

- Advertisement -
Ads
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads