वर्दी की गर्मी क्या ना करा दे: दरोगा ने लाइनमैन की कुटाई कर दी, जिससे गुस्साए विद्युतकर्मी ने थाने की बिजली ही काट दी!

0
542

AIN NEWS 1: योगी आदित्यनाथ के लाख कोशिश के बाद भी उत्तर प्रदेश पुलिस मुफ्तखोरी से बाज नहीं आती है। केवल यही कारण है कि ऐसी और पंखे में बैठने वाले अधिकारियों को बिजली बिल भरने में भी पसीने छूटने लगते हैं। ऐसा ही कुछ एक खरखौदा थाने का मामला हाल फिलहाल मे हुआ। यहां थाने पर 35 हजार रुपये तक बिजली का बिल बकाया है। बिल जमा करने के बजाय दरोगा वहा के लाइनमैन से ही उलझ गया। जिससे गुस्साए विद्युतकर्मी ने थाने की बिजली ही काट दी गई। बताया यह गया कि मंगलवार को क्षेत्र में लगे माता मेले में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई तो लाइनमैन इसका फाल्ट ठीक करने पहुंचा लेकिन यहां थाने के दरोगा ने ही उसे घेर लिया और उसकी पिटाई भी कर दी। वहीं थाने के सभी अधिकारी इस घटना की जानकारी होने से ही इनकार कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार खरखौदा में कोल रोड पर दो दिवसीय माता मेले का एक आयोजन चल रहा है। जहां इस रोड पर कई हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ जा रहे हैं। मंगलवार दोपहर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसी रोड पर भीड़भाड़ वाले स्थान पर रखें ट्रांसफार्मर में कुछ चिंगारी निकलने की शिकायत बिजली घर पर दर्ज कराई थी।शिकायत पर संविदा कर्मी हरपाल इस फाल्ट को ठीक करने के लिए चला, लेकिन माता मेले को लेकर पहले ही बैरिकेडिंग किए बैठी पुलिस से उसने यह सारा वाकया बताया। यहां पर थाने की बिजली का ही हवाला देते हुए वर्दी की हनक में दरोगा ने विद्युत कर्मी की जमकर धुनाई कर दी। जब विद्युत कर्मी ने इस पूरी घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

बाद में उसने अपने विभाग के अधिकारियों से ही संपर्क किया तथा खरखौदा थाना पर बकाया करीब 35 हजार के बकाया बिल को लेकर उसने थाने का ही कनेक्शन काट दिया। उधर इस घटना से विद्युत कर्मचारियों में काफ़ी रोष व्याप्त है। पीड़ित विद्युत कर्मी ने एसएसपी से इसकी शिकायत की है। वहीं पुलिस ने अपनी क्रिकेट बचाने को लेकर किसी प्राइवेट व्यक्ति से ही यह लाइन सुचारू करा ली। थाना इंस्पेक्टर राजीव कुमार ऐसी किसी घटना से अपनी पूरी तरह से अनभिज्ञता जता रहे हैं। उधर खरखौदा विद्युत उपखंड अधिकारी ने भी इस थाना पर दस लाख का बिजली बकाया बताते हुए विद्युत कनेक्शन काटने की सहमति जताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here