वायरल फ़ोटो: थाने में ही इंस्पेक्टर साहब ने मना दिया सपा नेता के भाई का जन्मदिन, केक भी कटा और पुलिस कर्मियों ने बजाई ताली!

0
831

AIN NEWS 1: जैसा  कि आप सभी जानते ही होंगे के पुलिस और नेताओं का गठजोड़ तो हमेशा से ही जगजाहिर रहा है, लेकिन इनकी मित्रता इतनी ज्यादा प्रगाढ़ हो कि ये पूरे विभाग की गरिमा का भी ध्यान न रख सके तो लोग इस गठजोड़ पर सवाल उठाएंगे ही। ऐसे ही एक मामले का एक फोटो सोशल मीडिया पर काफ़ी तेज़ी से वायरल हो रहे हैं। इस फोटो में कोतवाली में ही एक सपा नेता के भाई का जन्मदिन सेलिब्रेट किया जा रहा है।यहां इंस्पेक्टर के कार्यालय में ही केक काटकर जन्मदिन का जश्न मनाया जा रहा है। इसमें स्वयं थाने के इंस्पेक्टर साहब भी शामिल हैं। पुलिस कर्मी इस में तालियां बजा रहे हैं। बताया जाता है कि इंस्पेक्टर की सपा नेता के भाई से दोस्ती कुछ ज्यादा ही गहरी है। आपकों बता दें सपा नेता के भाई ने ही ये फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल किए हैं। वहीं, वरिष्ठ अधिकारी इसकी जानकारी होने से ही इन्कार कर रहे हैं।

बता दें हसनपुर में बिलाल कुरैशी समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष यूसुफ कुरैशी के ही छोटे भाई हैं। फेसबुक पर भी इन्होंने बिलाल भैया के नाम से एक आइडी बना रखी है। बताया तो यह जा रहा है कि उनकी घनिष्ठ मित्रता हसनपुर के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा से है। इसी कड़ी में सात सितंबर को बिलाल का जन्मदिन था।शहर के कोतवाल से अपनी गहरी मित्रता होने की वजह से बिलाल कुरैशी अपने एक दोस्त के साथ कोतवाली में पहुंच गए। और कोतवाली में ही केक मंगवाया गया। प्रभारी निरीक्षक ने अपने कार्यालय में ऑफिस की मेज पर रखकर ही यह केक काटा। यहां पर और थाने में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ जश्न भी मनाया गया। यहां खड़े दरोगा व कई पुलिस कर्मियों ने मिलकर इस तरह से जश्न मना रहे हैं।

अपने जन्मदिन मनाने के बाद में बिलाल ने अपने कई सारे दोस्तों को टैग करते हुए इसके फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए। उस पर उन्होने कैप्शन दिया है। जिसमें लिखा है कि मैं अपने सभी दोस्तों का दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा करता हूं। जिन्होंने मुझे मेरे जन्मदिन के मौके पर इतना सारा प्यार दिया।मैं शहर कोतवाल साहब का भी शुक्रिया अदा करता हूं। जिन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ मेरा जन्मदिन इस प्रकार से मनाया। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से शहर के लोगों में काफ़ी ज्यादा नाराजगी फैल गई। लोग पुलिस को उसकी मर्यादा में रहने की नसीहत तक फेसबुक पर ही देने लगे। हालांकि अभी तक वरिष्ठ अधिकारी इस मामले से अंजान बने हुए हैं।

इस पूरे मामले में इंस्पेक्टर ने दी सफाई

अपनी सफ़ाई देते हुए उन्होंने कहा एक युवक जिसे मैं जानता हूं। वह वहा हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश देने का हवाला देते हुए अपने जन्मदिन पर मुझे भी केक खिलाने के लिए कोतवाली पहुंचा। अन्य पुलिस कर्मियों को भी उन्होने केक खिलाया। लेकिन उसने सोशल मीडिया पर उन फोटो को बहुत गलत ढंग से कैप्शन देकर वायरल किया है। ऐसे युवक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। -सुशील कुमार वर्मा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक

हसनपुर थाने के अंदर किसी भी बाहरी व्यक्ति का जन्मदिन का केक किसी भी प्रकार से काटा जाना सही नहीं है। ऐसा करके पुलिस अपनी मर्यादा को भूल गई है। मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की जाएगी। -महेंद्र खड़गवंशी, भाजपा विधायक हसनपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here