Ainnews1 । धरती पुत्र भाई विष्णु वर्मा जी की प्रेरणा से आज विजयदशमी के महापर्व पर एक महाविशाल पिलखन का वृक्ष तहसील प्रांगण,मोदीनगर में उपजिलाधिकारी महोदया शुभांगी शुक्ला जी के कर कमलों द्वारा स्थापित किया गया।इस अवसर पर माननीय उपजिलाधिकारी महोदया जी ने सभी तहसील वासियों को विजयदशमी के महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए सभी उपस्थित पर्यावरण प्रेमियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सबको वृक्षारोपण करना चाहिए।
भाई सोनू चिड़िया वाले ने एक चिड़ियाघर माननीय उपजिलाधिकारी महोदया को भेंट कर सभी से गौरैय्या की घर वापसी में भागीदारी की प्रार्थना की।
इस अवसर पर स्वाभिमान ट्रस्ट से मिथिलेश दुबे,मास्टर तेजस दुबे, विकास,एडवोकेट राजकुमार गुप्ता एडवोकेट दिनेश गर्ग,अग्नेश,सोनू चिड़िया वाले,दौलतराम,जाहिद,पर्यावरण संरक्षण गतिविधि से अनिल वर्मा,रोहित शर्मा,निरंकार त्यागी सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।