वॉट्सऐप को सरकार ने भेजा नोटिस
विदेशी नंबरों से आ रहे हैं कॉल्स और मैसेज
ठगी और फ्रॉड से लोगों को बचाने के निर्देश
AIN NEWS 1: इंटरनेशनल स्पैम कॉल मामले में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय जल्द ही वॉट्सऐप को नोटिस भेजने वाला है। इसकी वजह पिछले कुछ दिनों से वॉट्सऐप यूजर्स को इंटरनेशनल नंबर्स से मिलने वाले कॉल्स हैं। हाल के दिनों में वॉट्सऐप यूजर्स को -+254, +84, +63, +21, +62 जैसे इंटरनेशनल नंबरों से स्पैम कॉल और मैसेज आ रहे हैं ये स्पैम कॉल ज्यादातर अफ्रीकी और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से आ रहे हैं। इसी मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि ट्रस्ट और सेफ्टी को सुनिश्चित करने के लिए वॉट्सऐप को सख्त कदम उठाने होंगे।
वॉट्सऐप को सरकार ने भेजा नोटिस
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के मुताबिक स्पैम कॉल करने वालों को वॉट्सऐप के यूजर्स का नंबर मिलना भी चिंताजनक है। इसकी जांच होनी चाहिए कि क्या डेटाबेस लीक हुआ है या फिर बॉट के जरिए रैंडम कॉल किए जा रहे हैं। इन मुद्दों को देखने के लिए वॉट्सऐप को निर्देश दिए जाएंगे। इसके पहले गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर यानी I4C ने भी फ्रॉड का शिकार होने से बचने के लिए अलर्ट जारी किया है। जानकारों का भी मानना है कि किसी भी समय आने वाले इन कॉल्स से हर कोई परेशान है। नौकरीपेशा, कारोबारी और स्टूडेंट्स से लेकर हर किसी को ये कॉल कभी भी आ जा रहे हैं।
विदेशी नंबरों से आ रहे हैं कॉल्स और मैसेज
इसके साथ ही यूजर्स की मंजूरी के बिना उनकी कॉल्स रिकॉर्ड करने के मामले की जांच का भी केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भरोसा दिया है। राजीव चंद्रशेखर ने एक ट्वीट करके कहा था कि ‘ये प्राइवेसी का अन-एक्सपेक्टेड उल्लंघन हैं। हम इसकी तुरंत जांच करेंगे और प्राइवेसी के किसी भी उल्लंघन पर कार्रवाई करेंगे। यहां तक कि न्यू डिजिटल इंडिविजुअल डेटा प्रोटेक्शन बिल (DPDP) तैयार किया जा रहा है।’हालांकि राजीव चंद्रशेखर ने ये भी साफ किया है कि वॉट्सऐप के मुताबिक कॉल रिकॉर्ड की बात सही नहीं है। कुछ समय के लिए गूगल के एंड्रॉयड में एक बग था, जिसके चलते ऐसा हुआ था। वॉट्सऐप ने ये जानकारी सरकार के सफाई मांगने के बाद थी। ऐसे में इससे घबराने की संभावना को चंद्रशेखर ने नकार दिया है।