वैधानिक कार्य नियम एवं दवाईयों को टैक्स फ्री करने के लिए विक्रय संवर्द्धन कर्मचारीयों ने जंतर मंतर पर की रैली।

Federation of Medical & Sales Representatives association of India के बैनर तले इकट्ठा हुए हजारों मेडिकल रिप्रेज़ेंटेटिव ने विक्रय संवर्द्धन...

0
952

AIN NEWS 1: Federation of Medical & Sales Representatives association of India के बैनर तले इकट्ठा हुए हजारों मेडिकल रिप्रेज़ेंटेटिव ने विक्रय संवर्द्धन कर्मचारी (सेवा शर्त) अधिनियम, 1976 को बचाने तथा दवाईयों को टेक्स फ्री करने की मांग की

पंकज कुमार, महासचिव,

दिल्ली सेल्स & मेंडिकल रिप्रेज़ेंटेटिव असोसियेशन ने बताया कि विक्रय संवर्द्धन कर्मचारी (सेवा शर्त) अधिनियम, 1976 में बना था लेकिन आज तक वैधानिक कार्य नियम नहीं बनाये गये हैं जिसके कारण फार्मास्यूटिकल्स कंपनियां तरह तरह के नियम बनाकर मेंडिकल रिप्रेज़ेंटेटिव्ज़ को प्रताड़ित करती है कुछ कंपनियों के अधिकारी तो गैरकानूनी रूप से दवाईयों की सप्लाई भी मेंडिकल रिप्रेज़ेंटेटिव्ज़ से करवाते हैं जिसके कारण कई बार मेंडिकल रिप्रेज़ेंटेटिव्ज़ सड़क दुर्घटना का भी शिकार हो जाते हैं ।

 

इसके अलावा दवाईयों को टेक्स फ्री करने की भी मांग की गई क्योंकि कोई भी वयक्ति जो अस्पताल के बिस्तर पर जिदंगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा होता है उससे टैक्स वसूल करना किसी भी कारण से सही नहीं हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here