‘वो स्त्री है, कुछ भी कर सकती है’ आते ही नई कार सोसाइटी में मचा बवाल

0
271

AIN NEWS 1: बता दें चार पहिया गाड़ी चलाना कोई आसान काम तो नहीं होता है. इसमें कुछ ज्यादा ही सेफ्टी का ध्यान आपको रखना पड़ता है. बाइक तो फिर भी लोग धीरे-धीरे चलाना सीख ही लेते हैं, लेकिन कार ड्राइविंग सीखने में कई बार लोगों को काफ़ी समस्या आती है . कई बार तो होता है कि लोग का एक्सीलेरेटर, क्लच और ब्रेक में ही कन्फ्यूजन हो जाता है, ऐसे में एक्सीडेंट के चांसेस काफी ज्यादा रहते हैं. खासकर महिलाओं की बात करे तो कुछ लोग कहते हैं ड्राइविंग महिलाओं को सही तरीके से नहीं आती. हालाकि हम इससे सहमत नहीं हैं। सोशल मीडिया पर आजकल इसी से जुड़ा एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसे देख कर आप हैरान भी होंगे और आपकी हंसी भी छूट जाएगी.दरअसल, इस वीडियो में एक नई कार सोसाइटी में घुसते ही काफ़ी तबाही मचाना शुरू कर देती है और देखने से तो ऐसा लग रहा है उस कार को कोई महिला ही ड्राइव कर रही है.

 

वीडियो में आप देख भी सकते हैं

कि एक शख्स सोसाइटी का गेट खोलता है और हाथ के इशारे से कार ड्राइव कर रही महिला को अंदर आने को कहता है. फिर क्या, महिला धीरे-धीरे गाड़ी सोसाइटी के अंदर लाने का प्रयास करती है. इस दौरान वह गेट के बिल्कुल पास मे गाड़ी एंट्री कराती है और एंट्री कराते ही वह अंदर खड़ी बाइक्स को तेज गति से रौंदना शुरू कर देती है. कार बस पलटने ही वाली होती है कि तब तक वह शख्स भागा-भागा वहां आ जाता है और साथ ही गार्ड भी वहां पहुंच जाता है.वीडियो में देखिए तबाही वाली कार एंट्रीनई कार की ऐसी एंट्री शायद ही आपने कभी देखी होगी. इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @veekay122002 नाम की आईडी से शेयर किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here