AIN NEWS 1: बता दें सर्दियों का मौसम है और रास्ते में चलते हुए कई बार भिखारी भी टकरा जाते हैं और वो आपसे कुछ पैसे मांगने लगते हैं. हम उनको दे भी देते हैं लेकिन हमे बिलकुल भी अंदाजा नहीं होता कि वे कितने अमीर या गरीब होते हैं. हाल ही में भिखारियों की चर्चा सोशल मीडिया पर तब हुई जब एक शख्स ने लिखा कि उसका नए साल का रेजोल्यूशन है कि वह अब के बाद भिखारियों को पैसा नहीं देगा.
जाने मामला चर्चा में कैसे आया?
दरअसल, जब इस यूजर ने सोशल मीडिया पर यह लिखा तो लोग उसके ऊपर काफ़ी ज्यादा भड़क गए. उसने कुछ समय बाद अपना यह ट्वीट डिलीट तो कर दिया लेकिन कुछ समय के लिए भिखारी ज्यादा ही ट्रेंड करने लगा. कुछ लोग इस बात के पक्ष में भी नजर आए तो कुछ उससे असहमत नजर आए. वहीं कुछ लोग भिखारियों की वायरल कहानियां भी बताने लगे. इसी में एक ऐसे भिखारी की कहानी वायरल हुई जिसके पास बेहद अकूत संपत्ति निकली.
जाने क्या है उस भिखारी की कहानी?
असल में इस वाले भिखारी की कहानी लेबनान के ही एक शहर की है. और यह तीन साल पुरानी कहानी है जो अब फिर से चर्चा में आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भिखारी उस शहर के कई इलाकों में बैठकर भीख मांगता था. फिर अचानक एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि वह बैंक पहुंच गया और उसके कुछ पैसे अपने दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गए.
जाने आ चुके हैं ऐसे कई मामले
इसके बाद उस बैंक में नगदी की समस्या हो गई और जब उसके बारे में पता किया तो सब चौंक गए कि इसके पास इतना पैसा आया कैसे. बताया गया कि उसके खाते में करोड़ों रुपए हैं. हालांकि यह कोई पहले मामला नहीं है जब भिखारियों के पास इतनी ज्यादा अकूत संपत्ति सामने आई है. भारत के ही कई शहरों से ऐसी कहानियां सामने आ चुकी हैं जब भिखारियों के पास से इतने धन और जेवरात बरामद हुए हैं कि अधिकारियों के भी होश उड़ गए हैं.
जाने लोगों ने रखी अपनी राय
फिलहाल सोशल मीडिया पर भिखारियों को पैसे देने की मामले में लोगों की राय बंटी हुई नजर आई. कुछ लोगों का मानना है कि अगर कोई दे पाए तो पैसे दे देने चाहिए जबकि कुछ का कहना है कि काम करके पैसे कमाना चाहिए.