Ainnews1 :UPSC Result उषा यादव ने बताया कि उनके मायके और ससुराल पक्ष दोनों की तरफ से उन्हें पूरा सहयोग मिलता रहा है . साथ ही उनके गांव के ही रहने वाले अभिषेक यादव पहले जिनका वर्ष 2019 में इस परीक्षा में चयन हुआ था उनके मार्गदर्शन से ही ये सफलता मुझे मिल पाई है.रेवाड़ी. अधिकांश महिलायें सोचती है कि शादी के बाद आगे पढ़ना और यूपीएससी जैसे परीक्षा की तैयारी कराना नामुकिन है. लेकिन रेवाड़ी की बेटी उषा यादव ने ये साबित कर दिया है के ठान लो तो कुछ भी सम्भव है कि महिलायें अगर चाहे तो शादी के बाद भी अपनी पढ़ाई पूरी करके भविष्य में आगे जरूर बढ़ सकती है.यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा में 345वीं रैंक हासिल करने वाली उषा यादव इसका बड़ा उदाहरण साबित हुई है. जिसने परिवार संभालने के साथ-साथ जॉब भी की और एक माह के बेटे को कुछ समय के लिए अपने से दूर तक करके तैयारी की.
Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news