दो बच्चों की मां के साथ भागा दूल्हा

हरियाणा के अंबाला जिले की घटना

फरार जोड़े की तलाश में लगी पुलिस

AIN NEWS 1: हरियाणा के अंबाला जिले में शादी से 4 रोज पहले एक दूल्हा दो बच्चों की मां के साथ फरार हो गया है। युवक की 2 दिसंबर को शादी तय की गई थी। लेकिन इससे पहले ही वो दो बच्चों की मां को साथ लेकर गायब हो गया है। ऐसे में जहां एक तरफ परिवारवाले युवक की शादी की तैयारियों में लगे थे वहीं उन्हें युवक के दिमाग में चल रहे इस फितूर का अंदाजा भी नहीं हुआ। घरवाले युवक को तलाशने में लगे हैं, लेकिन फिलहाल उसका कुछ पता नहीं चला है। युवक का फोन भी बंद है और जिस महिला के साथ वो भागा है उसका भी फोन बंद है। दूल्हे के घरवालों ने घटना की तहरीर पुलिस में दी है। अब पुलिस गुमशुदा दूल्हे को खोज रही है।

2 दिसंबर को होनी थी शादी

जानकारी के अनुसार हरियाणा के अंबाला जिले के गांव कोडवा खुर्द निवासी शशि कुमार की शादी दो दिसंबर को होनी तय थी। शशि की उम्र 24 वर्ष है। रविवार की शाम को शशि मोटरसाइकिल पर घर से निकला था लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा। गुमशुदा दूल्हे के पिता के मुताबिक उनके बेटे को पड़ोस में रहने वाली औरत लेकर भागी है जो पहले से दो बच्चो की मां है।

https://www.facebook.com/100578435979932/posts/175891075115334/?sfnsn=wiwspmo&extid=a&mibextid=RUbZ1f

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here